Rajpur बीडीओ ने नल-जल,आंगनवाड़ी व विद्यालय का किया जांच | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 10, 2022

Rajpur बीडीओ ने नल-जल,आंगनवाड़ी व विद्यालय का किया जांच |

Rajpur बीडीओ ने नल-जल,आंगनवाड़ी व विद्यालय का किया जांच | Rajpur Block Rohtas | Jansagar News |

Rajpur Rohtas Bihar


सरकारी आदेश के आलोक में शनिवार को प्रखंड के सभी पंचायतों में एक साथ विभिन्न पदाधिकारियों ने कई विभागों में जांच पड़ताल की.जांच पड़ताल के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी सविता सौम्या ने बरना पंचायत में आंगनबाड़ी,विद्यालय,नल जल व  सरकारी राशन दुकानों का जांच की.




जांच के उपरांत उन्होंने बताया कि डिहरी व पकड़ी मध्य विद्यालय का जांच के दौरान शिक्षकों की उपस्थिति ठीक रही.कैस बुक अधतन नहीं पाया गया.बरना गांव स्थित राशन की दुकान में शेष राशन का स्टॉक सही मिला.हुसेनाबाद गांव स्थित नल जल का कार्य अधुरा पाया गया.आधे घरों में भी कनेक्शन नहीं हुआ है.टंकी का सिर्फ स्ट्रक्चर खड़ा किया गया है.डिहरी गांव स्थित आंगनवाड़ी मे बच्चों को पोषाहार के लिये मिनू का अनुपालन नहीं करते हुए खिचडी बना हुआ पाया गया.पकड़ी गांव स्थित केन्द्र सही तरीके से संचालित पाया गया.

Advt.

जनता दरबार आयोजन के कारण सियांवक पंचायत में अंचलाधिकारी राघवेनदर दयाल सिंह व मंगरवलिया पंचायत में सुश्री तरूलता जांच के लिये नहीं जा पायें.बरांव पंचायत में सीडीपीओ सुषमा भेलारियो टोप्पो,राजनडिह में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी जनार्दन कुमार,राजपुर में मनरेगा के प्रोग्राम पदाधिकारी श्री आनंद कुमार,रोतवा में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनुज कुमार शर्मा व पड़रिया में जिला कल्याण पदाधिकारी दिनेश कुमार द्वारा जांच पड़ताल की गई.
Rajnikant Tiwari-Journalist

Post Bottom Ad