कम बरसात ने भी खोल दिया है नोखा नगर परिषद के व्यवस्था का पोल | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 1, 2022

कम बरसात ने भी खोल दिया है नोखा नगर परिषद के व्यवस्था का पोल |

कम बरसात ने भी खोल दिया नोखा नगर परिषद के व्यवस्था का पोल | Nokha Nagar Parishad | 

Nagar Parishad Nokha Rohtas



गुरुवार को हल्की बारिश में नोखा नगर परिषद की सूरत बिगाड़ दी । नोखा नगर परिषद में सफाई पर 12 लाख प्रति माह की सफाई की जाती है । करोड़ो रुपए की लागत से नाली बनाए गए हैं | लेकिन बारिश ने विकास के गंगोत्री की पोल खोल दी है। बारिश ने दिखाया कि करोड़ो का बना नाला  पानी निकासी के लिए नहीं बल्कि विभागीय काम के नाम पर केवल निर्माण का कोरम पूरा करने के लिए यह नाला बनाया गया है ।



इस नाले से नोखा नगर वासियों को नहीं बल्कि परिषद के मुख्य पार्षद,वार्ड, इओ, जेई ,इत्यादि को फायदा हुआ।सरकार ने पानी निकासी के लिए बने नाले की जांच नहीं की । जिसके कारण यह पानी निकासी के लिए नहीं बल्कि केवल देखने की चीज बनकर रह गई है।  



नोखा परिषद पंचायत में कुल 25 वार्ड हैं जिसमें सफाई व 12 लाख खर्च की जाती है ।  सड़क पर लगा कचरा से दुर्गंध उठने लगता है।नगर परिषद् में मॉनिटरिंग ना होने के कारण जैसे तैसे विकास काम को पूरा किया कराया जा रहा है। जनता को दिखाने के लिए पार्षद आरोप-प्रत्यारोप लगाकर राजनीति करते है । नही तो विभागीय काम को लेकर सारे पार्षद एक हैं। बारिश के कारण जहां थाने में पानी बहता दिखाई दे रहा है, वही जमा मस्जिद, राजकीय उर्दू मघ्य विधायल के रास्ते पर दुर्दशा हो गई।



विधालय जाने में बच्चों को परेशानी उठाना पड़ रहा है | नोखा नगर परिषद वार्ड तेरह में भी नाले का पानी सड़क बहता नजर आया | सब्जी विक्रेताओं को सब्जी रखना भी मुश्किल हो गया है। पानी निकासी के नाले कि सफाई भी नहीं हो पाती। इस संबंध में इओ से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
नसीम शाह-नोखा 





Tags: Nagar Parishad Nokha, Nokha Block, Nokha Nagar Parishad, Hindi News Sasaram, Jansagar News Bihar, Rohtas News, Nagar Parishad Election 2022, Nokha Nagar Parishad Voter List, 

Post Bottom Ad