Sasaram SDM ने किया अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन। - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, August 2, 2022

Sasaram SDM ने किया अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन।

Sasaram SDM ने किया अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन। Sports News Rohtas |


कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में जिला प्रशासन, रोहतास द्वारा वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत आज न्यू स्टेडियम, फजलगंज सासाराम New Stadium Fazalganj Sasaram में जिला स्तरीय विद्यालय बालक अंडर-17 सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम मनोज कुमार Sasaram SDM Manoj Kumar ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया और उन्हें खेल को खेल की भावना से खेलते हुए अपने आप को एवं जिले का नाम रोशन करने का आह्वान किया। ज्ञातव्य है कि उक्त प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों की कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया l



आज का पहला एवं उद्घाटन मैच उच्च माध्यमिक विद्यालय, नासरीगंज तथा उच्च माध्यमिक विद्यालय, रायपुर चोर के बीच खेला गया इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता की विजेता टीम पटना मे दिनांक 6 से 10 अगस्त तक आयोजित राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।



 आज उद्घाटन समारोह में मंच संचालन करते हुए जिला विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के संयोजक विनय कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमें इस प्रकार हैं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय आलमपुर, मध्य विद्यालय, फजलगंज उच्च माध्यमिक विद्यालय चाँप, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दरिगांव,उच्च माध्यमिक विद्यालय चौखंडा चितौली, उच्च माध्यमिक विद्यालय इटिम्हा कर्मा, बुद्धन चौधरी उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा, इस अवसर पर तकनीकी पदाधिकारी के रूप में कुश कुमार त्रिपाठी जयशंकर कुमार सत्येंद्र कुमार अमित कुमार सिंह अरविंद कुमार महताब आलम उपस्थित थे आज खेला गया मैचों के परिणाम इस प्रकार रहे उच्च माध्यमिक विद्यालय नासरीगंज की टीम ने उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुर चोर की टीम को टाईब्रेकर में 2-1 से पराजित किया दूसरे मैच में मध्य विद्यालय,आलमपुर ने उच्च माध्यमिक विद्यालय चोखंडा चितौली को 1-0 से पराजित किया।


तीसरे मैच में मध्य विद्यालय फजलगंज ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय दरिगाँव को पराजित किया। चौथे मैच मे उच्च माध्यमिक विद्यालय चाँप को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय आलमपुर 3-0 से पराजित किया। इस तरह से इस में पहुंचने वाली टीमें इस प्रकार हैं मध्य विद्यालय फजलगंज ,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय आलमपुर, उच्च माध्यमिक विद्यालय नासरीगंज,तथा बुधन चौधरी उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा,है। कल इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन फाइनल खेला जाएगा।

अजय भट्ट-जनसागर न्यूज 

Post Bottom Ad