नागपंचमी पर बकस बाबा मंदिर में उमड़ी भारी भीड़,लावा दूध चढाने को बेचैन दिखे लोग | Bakas Baba Mandir Rajpur | Hindi News Rohtas |
![]() |
| मंदिर प्रांगन में उमड़ी भीड़ |
राजपुर रोहतास: क्षेत्र अन्तर्गत शुक्रवार को नाग पंचमी का त्यौहार हर्षो-उल्लास के साथ मनाया गया.क्षेत्र के लोगों ने आज के दिन बिना नमक खाये नाग देवता की पूजा की. इस अवसर पर राजपुर मुख्यालय स्थित बकस बाबा प्रांगण में स्थापित नाग देवता की प्रतिमा पर लावा दूध चढ़ाने के लिए सुबह से हीं भक्तो की रेलम पेल भीड़ लगनी शुरू हो गई.भीड़ के बीच से निकलते जयकारे बकस बाबा की जय,बकस बाबा की जय से पूरा इलाका दिन भर भक्तिमय बना रहा.
पूजा कमिटी के लोगों ने बताया कि मंदिर के पुजारी श्याम किशोर पाठक एवं सुदर्शन जी द्वारा सुबह छः बजे नाग देवता का विशेष श्रृंगार-पूजा करके मंदिर का पट श्रद्धालु भक्तों के दर्शन पूजन हेतु खोल दिया गया.
जहां क्षेत्र के प्रत्येक गांवों के लगभग सभी घर के लोगों ने सबसे पहले राजपुर बकस बाबा मंदिर पहुंच नाग देवता को लावा दूध चढाया.बाद में शेष बचे प्रसाद को वापस ला अपने घरों में छिड़काव किया गया.पूरे दिन श्रद्धालु भक्तों का मंदिर परिसर में जमावड़ा लगा रहा.बताया जाता है कि शाम छः बजे तक लगभग एक लाख से ज्यादा श्रद्धालु भक्तों ने दर्शन किये हैं.
नाग देवता की पूजा को लेकर क्षेत्र अंतर्गत ऐसी मान्यता है,कि आज के दिन नाग देवता की पूजा कर देने से बकस बाबा उसकी मनोकामना पुरी करते हैं.सालों दिन उनके घर विषैले जीव-जंतुओं से परिवार के सदस्यों की रक्षा हो जाती है.
आज के दिन करते हैं लोग नमक का परित्याग
नाग पंचमी के दिन पूरे इलाके में नमकीन खाद्य पदार्थों को खाने-पीने से परहेज किया जाता है.आदमी तो आदमी यहां पशु पक्षियों को भी आज के दिन कोई भी व्यक्ति नमकीन वस्तु से बने खाद्य पदार्थ का सेवन नहीं कराता है. और ना हीं उसे दूसरों को खाने के लिए प्रस्तुत करता है.
मेले में रहीं भारी भीड़
इस अवसर पर बाजार क्षेत्र में मेला का आयोजन हुआ.जहां बच्चों ने अपने मनपसंद के खिलौने की खरीदारी करते हुये भरपेट जलेबी खाई.वहीं बड़े बुजुर्गों ने भी अपने दोस्तों,रिश्तेदारों समेत मनपसंद मिठाइयों व मीठे से बने वस्तुओं का उपभोग किया.भीड़ ज्यादा हो जाने के कारण लोगों को पैदल चलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ा.
भीड़ को नियंत्रित करने और विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस विभिन्न स्थानों पर मुस्तैदी रही.काफी संख्या में लेडीज पुलिस व पुजा कमिटी के वालंटियर तैनात रहे.पूजा कैम्पस अन्तर्गत सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए थे.चोरों व पाकेटमारो से बचने के लिए पूजा पंडाल से लगातार संदेश जारी किए जा रहे थे.
बावजूद भी हर साल की भांति इस साल भी चोरों ने अपने पूर्व के रिकॉर्ड को बनाए रखा है.आधा दर्जन महिलाओं के गले व कान से सोने चांदी के सीकडी,लाॅकेट,मंगलसूत्र व कानबाली चोरी हुए हैं.इस अवसर पर हुए हल्के बारिश ने मेले में कुछ खलल जरूर डाली.बावजूद भी लोग श्रद्धा भक्ति के साथ शाम तक दर्शन पूजन करते रहे.
प्रांगण स्थित पूजा की नाग देवता की पूजा की विधि व्यवस्था बनाए रखने में पूजा कमिटी के सदस्य दशरथ महतो,नंदन सिंह महतो,मेघा महतो,ललिता महतो ,कालिका महतो समेत कई अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज

