नागपंचमी पर तेंदुआ पहाड़ शिव मंदिर में उमड़ी भीड़ | Nokha Block Rohtas Bihar |
नोखा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेंदुआ गांव में स्थित तेंदुआ पहाड़ शिव मंदिर में आज नागपंचमी के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे थे | यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है और इसका क्षेत्र में अत्यधिक महत्व माना जाता है | दूर दूर से श्रद्धालु भी इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं |
ऐसा मान्यता है की यहाँ मांगी गई मन्नते जरुर पूरी होती है | ऐसे में आज नागपंचमी के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे | ऐसे में आज हर तरफ भक्त और श्रद्धालु ही दिखाई दे रहे थे | कतारबद्ध होकर सबने बारी बारी से पूजा अर्चना किया एवं अपनी मन्नते मांगी | सुरक्षा व्यवस्था और लोगों के मदद के लिए दर्जनों की संख्या में स्थानीय युवा मेहनत कर रहे थे |
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज