शरारती तत्वों ने विद्यालय का ताला तोड़ा,थाना में सनहा दर्ज | Rajpur Block | Rohtas District |
राजपुर रोहतास: असामाजिक तत्वों ने मंगलवार की रात पठखौलिया प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय का ताला तोड़ दिया है.जानकारी प्रदान करते हुए प्रधानाध्यापक सुनिल दत पाठक ने बताया कि बुधवार को सुबह नौ बजे जब वे विद्यालय खोलने हेतु पहुंचें,तो कार्यालय में लगाये जाने वाला ताला का कुंडी उखड़ा हुआ पाया.
निरीक्षण के दौरान कमरे में रखा एमडीएम का चावल,कार्यालय उपयोग के आवश्यक डाक्यूमेंट्स,पठन-पाठन के बेंच,डेस्क समेत अन्य किसी भी सामान की चोरी अथवा क्षति पहुंचाना नहीं पाया गया है.
जिसकी जानकारी तत्काल विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को दी गई.बाद में बीआरसी कार्यालय को जानकारी देते हुए मामले की सनहा पुलिस में दर्ज कराई गई है.
मामले में थाना अध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया,कि असामाजिक तत्वों की पहचान करते हुए पुलिस ऐसे लोगों को अपने रडार पर रखेगी.
रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज