मध्य विद्यालय फज़लगंज बना सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप का विजेता | Sports News Sasaram | New Stadium Fazalganj |
जिला प्रशासन रोहतास द्वारा आयोजित दो दिवसीय विद्यालय (अंडर 17 बालक) सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल Subrato Mukherjee Football Tournament Cup फाइनल मैच में बुधवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय नासरीगंज को मध्य विद्यालय फजलगंज ने 4-0 से पराजित कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का टिकट प्राप्त किया.
इस बात की जानकारी देते हुए Rohtas District Sport Officer जिला खेल पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में 10 टीमों ने हिस्सा लिया था. जिसमें प्रथम दिन क्वार्टर फाइनल मैच खेले गए प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेला गया. प्रतियोगिता के संयोजक विनय कृष्ण ने बताया कि फाइनल मैच में नासरीगंज की टीम ने भी कड़ा संघर्ष किया लेकिन वे एक भी गोल नहीं कर पाए, उनके खिलाड़ियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाएं।
मध्य विद्यालय फजलगंज की ओर से पहला गोल पहले ही मिनट में गोविंद शर्मा ने किया जबकि दूसरा, तीसरा और चौथा लगातार तीन गोल सागर शर्मा ने 20 वें मिनट में 29 वें और 35 वें मिनट में करके हैट्रिक लगाई. मैन आफ द मैच का खिताब भी सागर शर्मा को दिया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी शेखर आनंद ने खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर के पुरस्कृत किया। उन्होंने विजेता टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाएंगे।
Jansagar News Desk