पटखौलिया के व्यक्ति से पिस्टल सटाकर लूटपाट,कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज | Kudra Kaimur | Crime News Kaimur |
आज कुदरा थाना क्षेत्र के पटखौलिया गांव के व्यक्ति से मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है | पीड़ित व्यक्ति ने घटना के बाद कुदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है | पुलिस मामले की छानबीन कर रही है |
पीड़ित व्यक्ति का नाम गोपाल पाठक,पिता- मदन मोहन पाठक है | अपने दिए गए आवेदन में पीड़ित ने कहा है की आज सोमवार की सुबह करीब सात बजे अपने बच्चों को लेकर स्कूल जा रहे थे | तभी पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उनपर हमला कर दिया है | मारपीट करने के बाद देसी कट्टा का भय दिखाकर गले में पहने सोने की चैन और जेब में रखा हुआ ग्यारह हजार तीन सौ रुपया भी उनलोगों के द्वारा मुझसे छीन लिया गया है | गंदी गंदी गलियां देने के बाद उक्त लोगों पीड़ित को बच्चे समेत मारकर फेकने की धमकी भी दिया है |
पीड़ित गोपाल पाठक ने प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में अपराधियों के नाम का खुलासा भी किया है | आवेदन के अनुसार सभी आरोपी अहिर्वालिया गांव के रहने वाले हैं | जिसमें रविन्द्र सिंह,पिता -स्व0 अक्षयबर सिंह,अभिषेक सिंह,पिता-रविंद्र सिंह,प्रमोद कुमार सिंह ,पिता-हीरा सिंह,मनीष सिंह,पिता -हीरा सिंह, संदीप सिंह,पिता-स्व० अशोक सिंह ,प्रखर सिंह,पिता-प्रमोद सिंह शामिल थे |
सभी छ आरोपियों पर पीड़ित ने नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए उचित कार्यवाई की मांग स्थानीय थानाध्यक्ष से किया है |
ब्रजेश कुमार-जनसागर न्यूज