चेनारी-कुदरा रोड पर सड़क दुर्घटना में काँवरिया घायल,एक की हालत गंभीर | Chenari Block Rohtas | Hindi News Sasaram Bihar
![]() |
| दुर्घटना में घायल कावरियाँ |
चेनारी-कुदरा स्टेट हाईवे Chenari-Kudra State Highway पथ पर शाहपुर गेट के समीप सोमवार को जिले के प्रसिद्ध गुप्ता धाम में जलाभिषेक कर अपने गांव लौट रहे थे। श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है |
प्राप्त जानकारी अनुसार श्रद्धालुओं की बाइक उक्त जगह असंतुलित होकर चाट में पलट गई। जिस पर सवार कैमूर जिला के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत घटाव गांव निवासी कृष्णा प्रजापति के पुत्र रमन कुमार उम्र 21 वर्ष और उसी थाना क्षेत्र के पुसौली सराय निवासी कामेश्वर प्रसाद के 35 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज जारी है ।जिसमें जितेंद्र कुमार गुप्ता की हालत गंभीर बताई जाती है।
प्रीतम-जनसागर न्यूज
