सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण हेतु विभाग के एसडीओ ने किया स्थल का निरीक्षण | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 1, 2022

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण हेतु विभाग के एसडीओ ने किया स्थल का निरीक्षण |

पर्याप्त जमीन उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ ने अंचल कार्यालय में दिया आवेदन | 



राजपुर रोहतास: राजपुर मुख्यालय में आठ करोड़ की लागत से बनाये जाने वाले कम्युनिटी हेल्थ सेंटर निर्माण कार्य को अमलीजामा पहनाने हेतु विभाग के एसडीओ मोहम्मद तय्यब जावेद द्वारा सोमवार को सरकार द्वारा चयनित स्थल का निरीक्षण किया गया.



निरीक्षण के उपरांत एसडीओ ने बताया,कि सेंटर निर्माण हेतु चयनित स्थल पर सरकार के मानक अनुरूप अभी भी पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं है.40 मीटर चौड़ाई एवं 60 मीटर लंबाई में जमीन की आवश्यकता है.अंचल के अमीन के मौजूदगी में जमीन के भौतिक सत्यापन हेतु माफी कराई गई है.चयनित स्थल पर पूर्व से पश्चिम में लम्बाई के लिये 170 फीट भूमि उपलब्ध है,लेकिन उतर से दक्षिण दिशा में चौडाई की भूमि मात्र 85 फीट हीं मौजूद है.जबकि आवश्यकता 125 फीट भूमि की है.निरीक्षण उपरांत मानक अनुरूप स्थल पर जमीन नहीं उपलब्ध होने की जानकारी अंचल कार्यालय को लिखित तौर पर प्रदान कर दी गई है.


गुप्तधाम में दिखा Rohtas Police का मानवीय चेहरा, खूब कमा रहे हैं पुण्य |


उधर दूसरी तरफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण हेतु स्थल निरीक्षण के दौरान भूमि कम पड़ने की जानकारी प्रदान किये जाने पर पूर्व प्रमुख राजेंद्र सिंह ने मामले में हस्तक्षेप किया. वर्तमान प्रमुख कुंती देवी एवं उनके समाजसेवी बेटा अभिषेक तिवारी से बात किया गया.जिसके बाद अभिषेक तिवारी ने बताया कि कम पड़ रहा भूमि चयनित स्थल के बगल में मौजूद उनके निजी भूमि से प्रदान की जाएगी.



मामले में अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल सिंह ने बताया कि स्थल निरीक्षण के उपरांत विभाग के पदाधिकारी द्वारा उनसे मिल विचार-विमर्श किया गया है,लेकिन किसी प्रकार का आवेदन नहीं प्रदान किया गया है.


कब होगी Akshara Singh की शादी,कौन होगा दूल्हा | #aksharasingh


मौके पर वर्क टेंडर के ठेकेदार रमेश पांडे,उनके कंपनी के इंजीनियर मोहम्मद तौकीर अहमद,मैनेजर संजय पांडे,समाजसेवी संतोष पांडे,पीएचसी मैनेजर संदीप कुमार व अंचल कार्यालय के अमीन समेत कई अन्य मौजूद रहे.

रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज 

Post Bottom Ad