छतौना पंचायत में शिविर लगाकर निशुल्क बनेगा श्रम और-आयुष्मान कार्ड | नोखा ब्लॉक | latest Hindi News Sasaram Rohtas Bihar |
कल शनिवार से छतौना पंचायत के सभी गावों में शिविर लगाकर निशुल्क श्रम कार्ड,आयुष्मान कार्ड और अन्य डिजिटल कार्ड बनाया जायेगा | निशुल्क शिविर 26 अगस्त तक चलेगा | इस बात की जानकारी स्थानीय मुखिया तृप्ति कुमारी ने दिया है |
छतौना पंचायत की मुखिया त्रप्ति कुमारी ने जनसागर न्यूज को बताया की अक्सर मुझे शिकायत मिलती थी की,अलग अलग तरह के सरकारी कार्ड बनवाने के लिए पंचायत के लोगों को नोखा या राजपुर जाना पड़ता है | जहाँ दुकान वाले मनमाना पैसा भी वसूलते थे | इसलिए मैंने हर गांव में शिविर लगाकर ऐसे कार्ड बनवाने का प्रबंध किया है | यह सेवा बिलकुल फ्री होगा,पंचायत का कोई भी व्यक्ति शिविर में आकर अपना कार्ड बनवा सकता है |
कल शनिवार को यह कार्ड बनाने की शिविर डुमरा में लगेगा इसके बाद क्रमशः
डुमरा : 20 अगस्त 2022
घोरडीहा: 21 अगस्त 2022
बिशंभरपुर: 22 अगस्त 2022
छतौना : 23 अगस्त 2022
घेटरुआ : 24 अगस्त 2022
भटौली: 25 अगस्त 2022
रामनगर-अकरहियां: 26 अगस्त 2022
इसकी सुचना सभी वार्ड सदस्य को दे दिया गया है और गांव में समुचित प्रचार प्रसार का आदेश भी दिया जा चूका है | जिससे कोई भी व्यक्ति इस सेवा से वंचित न हो सके | मुखिया तृप्ति कुमारी ने कहा की मेरा प्रयास रहता है की पंचायत के किसी भी व्यक्ति को कोई कष्ट न हो,मैं पंचायत की सेवा करने के लिए ही मुखिया बनी हूँ | इसमें कभी पीछे नहीं हटूंगी ,यह मेरा संकल्प है |
नसीम शाह-नोखा