बकरीद को लेकर करगहर BDO के अध्यक्षता में हुआ शांति समिति का बैठक | - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 8, 2022

बकरीद को लेकर करगहर BDO के अध्यक्षता में हुआ शांति समिति का बैठक |

बकरीद को लेकर करगहर BDO के अध्यक्षता में हुआ शांति समिति का बैठक | Kargahar Rohtas | Bakrid Festival 2022 |


बैठक में बकरीद को शांतिपूर्ण संपन्न करने का लिया गया निर्णय

रोहतास जिले के करगहर थाना परिसर Kargahar Police Station में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक संपन्न की गई । जिसकी अध्यक्षता बीडीओ धर्मेंद्र कुमार Kargahar BDO Dharmendra Kumar ने की ।


खूब चर्चा में है सवा लाख का बकरा,आप भी देख लीजिए 


बैठक में उन्होंने समिति के सदस्यों व आम नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि बकरीद शांति व सद्भाव पूर्ण माहौल में संपन्न किया जाए । यह प्रबुद्ध और जागरूक लोगों का क्षेत्र है । जहां दोनों संप्रदायों के लोग आपसी भाईचारा का मिसाल पेश करते हुए  सभी पर्वो को शांतिपूर्ण माहौल में  संपन्न करते हैं । शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि वर्षा की स्थिति में नमाज अदा करने में परेशानी उत्पन्न हो सकती है । ऐसी स्थिति में निर्धारित समय को मौसम के मुताबिक समय को घटाने बढ़ाने की बात कही । 


Rohtas DM ने किया शिवसागर ब्लॉक का जांच, ड्यूटी से गायब 15 स्टाफ को शो कॉज नोटिस


करगहर प्रखण्ड पदाधिकारी धर्मेंद्र ने बताया कि थाना क्षेत्र के सभी ईदगाहों में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिस बल की व्यवस्था की गई है ।जहां सुबह 7 बजे नमाज अदा की जाएगी । उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था स्थापित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है ।




मौके पर विश्वजीत कुमार ,अस्मतुल्ला खां, मुखिया जग नारायण पासवान,पूर्व मुखिया मुस्ताक अहमद, सरपंच अयोध्या पासवान, संतोष कुमार यादव, जयप्रकाश गुप्ता , मुनव्वर राइन, मोहम्मद  कादरी ,सुशील मिश्रा, धनंजय पांडेय, नरेंद्र तिवारी ,बच्चा सिंह यादव, फेकु सेठ, सुदामा प्रजापति, धर्म पासवान ,हीराराम ,महेंद्र राम, राहुल तिवारी, जयप्रकाश साह आदि शामिल थे ।


राहुल तिवारी-जनसागर न्यूज 

Post Bottom Ad