राजपुर थाना में लगा जनता दरबार,भूमि विवाद का हुआ निपटारा | Hindi News Rohtas Bihar |
राजपुर रोहतास:क्षेत्र अंतर्गत भूमि संबंधी विवाद के निपटारा हेतु शनिवार को राजपुर थाना परिसर में अंचलाधिकारी राघवेंद्र दयाल सिंह के नेतृत्व में जनता दरबार का आयोजन किया गया.इस दौरान पूर्व के कई लंबित मामले का निराकरण का प्रयास हुआ.
अंचलाधिकारी द्वारा सभी पक्षकारों की सुनते हुए मामले में आवश्यक कारवाई का निर्देश पारित किया गया.अंचलाधिकारी ने बताया कि जनता दरबार के दौरान भूमि विवाद से संबंधित पकड़ी,राजपुर व अमरपुर गांव में भूमि विवाद के मामलों में संबंधित पक्षकारों के बयान दर्ज किए गए हैं.साथ हीं दोनों पक्षों के कागजातों की जांच की गई है.
मौके पर थानाध्यक्ष उमेश कुमार,राजस्व पदाधिकारी तरूलता,अंचल कर्मी मो जावेद,समेत अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे.
Rajnikant Tiwari- Jansagar News
