SABAL संस्था ने सदर अस्पताल में किया भोजन वितरण | Sasaram News | Hindi News Rohtas Bihar | NGO in Rohtas Bihar |
सासाराम शहर के गैर सरकारी संस्था सबल द्वारा आज भोजन का वितरण किया गया है.भोजन वितरण कार्यक्रम सदर अस्पताल सासाराम में किया गया है.सदर अस्पताल परिसर में बैठे जरुरतमंद मरीज के परिजनों सहित इलाज हेतु आए मरीजों को उनके आवश्यकतानुसार भोजन वितरित किया गया है.
आपको बता दें की सबल संस्था द्वारा सासाराम शहर में विभिन्न तरह के सामाजिक कार्यों में योगदान दिया जाता रहा है.इस संस्था में स्वयंसेवक साफ़ सफाई,रक्तदान,भोजन वितरण सहित जागरूकता अभियान चलाकर सामाजिक कार्यों में भाग लेते है.
आज के भोजन वितरण करने के दौरान संस्था के करीब आधा दर्जन वालंटियर मौजूद थे.मुख्य भूमिका में गुंजन , गोपाल, दीपक, अरविन्द ,चुन्नू ,मुन्नू एवं राकेश मिश्र जैसे स्वयसेवक शामिल थे.
राकेश-जनसागर न्यूज