भभुआ में आम आदमी पार्टी का कार्यालय शुरू,क्षेत्रीय प्रभारी ने किया उद्घाटन | Aam Aadmi Party Kaimur |
आज आम आदमी पार्टी Aam Aadmi Party Kaimur का भभुआ में कार्यालय का शुभारंभ हो गया है.कार्यालय उद्घाटन में शहर के सभी सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित हुए.मुख्य अतिथी के तौर पर पार्टी के क्षेत्रीय प्रभारी वीपी सिंह ने फीता काट कर कार्यालय का उद्घाटन किया है.
पार्टी के स्थानीय नेता दिनेश कुशवाहा ने मीडिया को दिए जानकारी में बताया है की पार्टी को आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव उम्मीदवार उतारना है, और बिहार को नया विकल्प देना है.इसलिए पार्टी लगातार बिहार में संगठन के बुनियादी ढांचा को मजबूत करने में जुटी हुई है.गांव शहर हर जगह सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है.
भभुआ में पार्टी कार्यालय खुलने से संगठनात्मक विस्तार में सहजता होगी.पार्टी का नया कार्यालय भभुआ हवाई अड्डा में सद्गुरु हॉस्पिटल के पास खुल गया है.जहाँ से पार्टी के गतिविधियों की जानकारी आम लोगों के साथ साथ पार्टी सदस्य भी ले सकते हैं.यहाँ कार्यालय प्रतिदिन खुलेगा एवं पार्टी संबंधित जानकारी और सदस्यता फॉर्म उपलब्ध रहेगा.
उद्घाटन कार्यक्रम में राजू कुमार सिंह,राहुल राज,उपेन्द्र तिवारी,राजेश कुमार,नरेन्द्र सिंह,संजू देवी,अयोध्या सिंह,पंकज प्रजापति ,दिनेश सिंह,शशि पटेल समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए.
रत्नेश-जनसागर न्यूज