पंचायत सचिव पर मनमानी का आरोप, वार्ड सदस्यों ने DM Rohtas को दिया शिकायत | Rajpur Block Rohtas |
राजपुर रोहतास: प्रखंड के बरना पंचायत के वार्ड सदस्यों द्वारा पंचायत सचिव पर मनमानी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र प्रदान किया गया है.पंचायत सचिव पर लगाये गये आरोप की जानकारी प्रदान करते हुए प्रखंड वार्ड संघ के युवा अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने कहा,कि पंचायत सचिव वार्ड सदस्यों की बातों को नहीं सुनते हैं.ना हीं विकास संबंधी किसी बातों को जानकारी मांगने पर प्रदान करते हैं.
उन्होंने कहा,कि विगत कुछ माह पूर्व प्रखंड कार्यालय में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक के दौरान बीपीआरओ ने बताया था,कि सभी वार्ड सदस्य के वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति की बैंक खाते में नल जल के मरमती हेतु बारह हजार रूपया डाला जाएगा.लेकिन यह पैसा अभी तक नहीं डाला गया है.इस बात की जानकारी पंचायत सचिव सही तरीके से नहीं देते हैं.
मामले में पंचायत सचिव प्रमोद नारायण पांडे ने बताया,कि वार्ड सदस्यों द्वारा अनाप-शनाप मनगढ़ंत आरोप गठित किए जा रहे हैं.नल जल मरम्मती का पैसा उन्हीं वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति के खाते में डाला जाएगा,जिन वार्डों में नल जल सुचारू तरीके से चालू हैं.
रजनीकांत तिवारी-जनसागर न्यूज

