आधार सीडिंग को लेकर के बीएलओ संघ की बैठक संपन्न | Nokha Rohtas Bihar |
कल नोखा प्रखंड के प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार पासवान Nokha BDO Devendra Kumar Paswan की अध्यक्षता में बीएलओ संघ की बैठक की गई जिस का संचालन शिक्षक सरफराज जी ने किया। बैठक में आधार सीडिंग और त्रुटियों के सुधार कार्य पर जोर दिया गया है |
Rohtas पहुँच कर बोले सिंचाई मंत्री Sanjay Jha,नहीं होगी पानी की कमी |
बैठक में सभी बीएलओ को निर्देश दिया गया कि एक भी मतदाता आधार सीडिंग से न छूट पाए | इसको लेकर के सभी BLO अपने अपने बूथ पर एवं संबंधित गांव में जाकर मतदाताओं का आधार से वोटर कार्ड से जोड़ने का काम जल्दी से पूरा करें।
Chenari के लांजी में हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम,भक्ति गानों पर खूब नाचे कावरियाँ |
मौके पर उपस्थित बीएलओ वकील कुमार ,शशिकांत ,रवि कुमार सहित अन्य सभी मौजूद रहे।
अजय भट्ट-जनसागर न्यूज
