Rohtas पुलिस की बड़ी कार्यवाई,पाँच घँटे में हत्यारे गिरफ्तार-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, January 21, 2022

Rohtas पुलिस की बड़ी कार्यवाई,पाँच घँटे में हत्यारे गिरफ्तार-Jansagar News

Rohtas पुलिस की बड़ी कार्यवाई,पाँच घँटे में हत्यारे गिरफ्तार-Jansagar News

Crime News Rohtas


आज रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने मीडिया को बताया की एक हत्याकांड के आरोपियों को केस दर्ज होने के पांच घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया गया है.उन्होंने कहा की रोहतास पुलिस ने इस कांड को गंभीरता से लेकर तत्परता से अनुसंधान किया,परिणामतः आज दोनों हत्यारे गिरफ्तार कर लिए गए हैं.इस गिरफ़्तारी में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा.

रोहतास में चार पुलिस पदाधिकारियों का ट्रांसफर-Jansagar News



करगहर थाना अंतर्गत बभनी गांव के नजदीक एक पुलिया में 19 जनवरी को शव बरामद किया गया था.मृतक की पहचान शिवसागर थाना के गरुना निवासी प्रमोद सिंह के रूप में की गई थी.इस संबंध में करगहर थाना में कांड संख्या 20/22 दर्ज हुआ था.प्रारम्भिक जाँच में पैसे के लेन देन की बात सामने आई थी.जिसके बाद रोहतास एसपी के द्वारा एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया.



रोहतास पुलिस अधीक्षक को गुप्त सुचना मिली की घटना में संलिप्त दोनों आरोपी बभनी गांव में ही छिपे हुए हैं.पुलिस दल ने पहले सुचना को सत्यापित किया फिर आवश्यक कार्यवाई हेतु करगहर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया.पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए बभनी गांव की घेराबंदी करके छापेमारी शुरू की तो दो आरोपी पकडे गये हैं.


पकड़ें गए हत्यारे का नाम नीरज कुमार,पिता महेंद्र साह जो गरुना का ही रहने वाला है,जबकि दूसरा हत्यारा रितेश कुमार पिता फौजदार साह ग्राम बभनी का रहने वाला है.दोनों अपराधियों ने अपना गुनाह कबुल कर लिया है.पुलिस इस मामले में अग्रतर कार्यवाई कर रही है.

सावधान! अब बिना मास्क के निकले तो खैर नहीं-Jansagar News


रोहतास एसपी ने बताया की पुलिस ने इस घटना को काफी गंभीरता से लिया था इसलिए महज पांच घंटे के भीतर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.अब स कार्य को करने के लिए छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारियों कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।

Kumar Himanshu-Jansagar News

Post Bottom Ad