बिहार के इन मंत्रियों को हुआ कोरोना, सैकड़ों डॉक्टर भी चपेट में- Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 5, 2022

बिहार के इन मंत्रियों को हुआ कोरोना, सैकड़ों डॉक्टर भी चपेट में- Jansagar News

बिहार में बेकाबू हुआ कोरोना,रात में कर्फ्यू लागु/ Night Curfew in Bihar

Covid Status in Bihar


बिहार में कोरोना ने अचानक से रफ्तार पकड लिया है. मौजूदा स्थिति में बिहार सरकार कोरोना से निपटने की रणनीति पर कार्य कर रही थी तभी अचानक से कोरोना ने हमला बोल दिया है.ताज़ा जानकारी के अनुसार लगभग आधा दर्जन मंत्री कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.बड़ी संख्या में NMCH के डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.

रोहतास का बेटा इशांक शेखर बना ISRO में वैज्ञानिक, बड़ा भाई भी है नौसेना में अफ़सर


आनन् फानन में मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कल शाम को क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर कोरोना से निपटने के लिए नए दिशानिर्देश (New Guidelines for Covid in Bihar 2022) जारी कर दिए हैं.जिसमें सभी तरह के धार्मिक स्थल,पहली से आठवीं कक्षा तक स्कूल,पार्क इत्यादि को बंद करने का निर्देश जारी किया गया है.नए प्रतिबंध के अनुसार बिहार में रात्रि कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है.रात दस बजे से लेकर सुबह 06 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.




बिहार के इन मंत्रियों को कोरोना हुआ है 

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी,उनकी पत्नी बेटे बहु समेत कुल 18 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.इसके अलावें बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और तारकिशोर प्रसाद को भी कोरोना हो गया है.

कौशलेन्द्र कुमार,सांसद-नालंदा 

पटना के NMCH में 227 डॉक्टर और छात्र कोरोना पॉजिटिव 

मुजफ्फरपुर के SKMCH में आठ डॉक्टर को कोरोना हुआ 

अश्विनी चौबे,केंद्रीय मंत्री,भारत सरकार 

अवधेश नारायण सिंह,कार्यकारी सभापति,बिहार विधान परिषद 

अशोक चौधरी.मंत्री-बिहार सरकार 

विजय चौधरी,मंत्री -बिहार सरकार 

सुनील कुमार,मंत्री-बिहार सरकार 

जदयू के राष्ट्रिय अध्यक्ष कोरोना पॉजिटिव 



पटना में जदयू और भाजपा कार्यालय आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है.बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.नितीश कुमार ने अपने समाज सुधार अभियान कार्यक्रम को 21 जनवरी तक स्थगित कर दिया है.


बीते तीन दिनों में आए चौकाने वाले आंकडें 

1 जनवरी 2022 को 69 सैम्पल की जांच हुईं थी, जिसमें कुल 20 लोग पाजिटिव पाए गए थें, वही 2 जनवरी को 194 डाक्टरों की सैम्पल की जांच की गई थी जिसमें 84 डाक्टर कोरोना पाजिटिव पाए गए थे.वही 3 जनवरी मंगलवार को कुछ जुनियर डाक्टर, सिनियर डाक्टर और पीजी डाक्टर का सैम्पल लिया गया था जिसमें बीती रात 72 डाक्टर कोरोना पाजिटिव पाए गए.

एनएमसीएच के (अधिक्षक) डाॅ. विनोद ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी कोरोना संक्रमित पाए गए डाक्टर फिलहाल खतरों से बाहर है और अधिकतर अपने घरों में ही isolate हैं.

स्फूर्ति राज-जनसागर न्यूज 


Post Bottom Ad