वर्षों से बंद था बिक्रमगंज में Blood Bank,आप नेताओं ने खून देकर शुरू कराया ब्लड बैंक-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 22, 2021

वर्षों से बंद था बिक्रमगंज में Blood Bank,आप नेताओं ने खून देकर शुरू कराया ब्लड बैंक-Jansagar News

वर्षों से बंद था बिक्रमगंज में Blood Bank,आप नेताओं ने खून देकर शुरू कराया ब्लड बैंक-Jansagar News

रक्तदान में शामिल आप नेता और अस्पताल कर्मी 



Blood Bank in Bikramganj Rohtas

बिक्रमगंज के अनुमंडलीय अस्पताल में कई वर्षों से ब्लड बैंक बनकर तैयार था।लेकिन स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही से बंद पड़ा था।इस ब्लड बैंक का लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा था।खून की जरूरत पड़ने पर लोग इधर उधर दौड़ लगाते हुए नजर आते थे।



बीते महीने आम आदमी पार्टी ने ब्लड बैंक की स्थापना के लिए बिक्रमगंज में मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया था।जिसके बाद अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि यहां ब्लड वैंक पूर्व से स्थापित है लेकिन सेवा में नहीं है।

इसके बाद आप कार्यकर्ताओं का उत्साह और बढ़ गया।अस्पताल प्रबंधन और आप नेताओं के बीच कई दफा संवाद हुआ।तब अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि जल्द ही ब्लड बैंक शुरू कर दिया जाएगा।


रक्तदान करते आप नेता 



कल अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज में ब्लड बैंक शुरू हो गया।ब्लड बैंक शुरू करने के लिए कुल नौ आप कार्यकर्ताओं ने अपना रक्त दान किया है।रक्तदान करने वालों में आप के प्रोफेसर असरार अहमद,(पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ)
पारसनाथ सिंह,अख्तर अली,इरफान अली,शाहबाज अली,मुन्ना कुमार,दीपक कुमार, आनंद शंकर समेत कुल नौ नेताओं ने रक्तदान किया।




स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि समय समय पर रक्तदान शिविर लगता रहेगा,जिससे मरीजों को रक्त लेने में सहूलियत होगी।

ब्लड शुरू करने के दौरान अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर ओमप्रकाश,डॉक्टर संध्या,शशिकांत चौधरी,धर्मेंद्र कुमार,जी एन एम शशि कुमार सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।



जनसागर न्यूज को Youtube पर सब्सक्राइब करके,रोहतास के खबर को सबसे पहले देख सकते हैं.


News Desk,Jansagar News

Post Bottom Ad