चूहों ने काटा बुकिंग कंप्यूटर का तार,बिना टिकट यात्रा करने को बेबस हैं यात्री-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, October 18, 2021

चूहों ने काटा बुकिंग कंप्यूटर का तार,बिना टिकट यात्रा करने को बेबस हैं यात्री-Jansagar News

चूहों ने काटा बुकिंग कंप्यूटर का तार,बिना टिकट यात्रा करने को बेबस हैं यात्री

बिहार में अक्सर देखा जाता है कि कहीं चूहे शराब पी जाते हैं तो कही केस की फाइल है खा जाते हैं। ऐसा ही अजीबोगरीब मामला औरंगाबाद जिले के फिशर रेलवे स्टेशन से है जहां चूहों ने स्टेशन के पूरे कंप्यूटर सिस्टम की धज्जियां उड़ा दी है। 


चूहों ने काटा बुकिंग कंप्यूटर का तार,बिना टिकट यात्रा करने को बेबस हैं यात्री





चूहो के द्वारा सिस्टम से जुड़े सभी तारों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसके कारण यात्रियों को वहां टिकट उपलब्ध नहीं हो पा रही है। जिस वजह से लोगों को भी टिकट ही यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।



प्राप्त सूचना के अनुसार औरंगाबाद  जिले के  फेसर  स्टेशन पर कंप्यूटर सिस्टम का तार चूहो  के द्वारा काट दिया गया, इसी दरमियान जब सोमवार को यात्री स्टेशन परिसर में टिकट लेने पहुंचे लेकिन टिकट बुकिंग का कार्य बंद देखकर उनके होश उड़ गए।



तकरीबन 200 यात्री सुबह-सुबह टिकट लेने के लिए वहां पहुंचे थे ,लेकिन उन्हें पता चला कि चूहों के कारण उन्हें बिना टिकट के यात्रा करना पड़ेगा। वहां मौजूद यात्रियों ने बताया कि उनकी समस्या का कारण स्टेशन प्रबंधक है क्योंकि उनकी लापरवाही की वजह से ही सभी यात्रियों को यह समस्या उठानी पड़ रही है।

लखीमपुर खीरी के शहीद किसानों को चाचा फग्गुमल गुरुद्वारा में आप नेताओं दिया श्रद्धांजलि


इस मामले के बारे में जब स्टेशन प्रबंधक से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि चूहों ने तार काट दिया है जिस वजह से टिकट काटने का कार्य पूर्णतया बंद हो चुका है इसकी सूचना ऊपर तक दे दी गई है जिसका समाधान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। तब तक अल्पकालिक व्यवस्था के लिए भी जल्द से जल्द व्यवस्था की जा रही है, जिसमें अनुग्रह नारायण स्टेशन पर इस ट्रेन को 10 मिनट का ठहराव दिया जाएगा और उसी दौरान सभी यात्री अपना अपना टिकट कटा लेंगे।



(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)


Post Bottom Ad