आज सासाराम से निकलेगा किसान स्वाभिमान रथ,भभुआ-बक्सर-आरा सहित दर्जनों जिला होते पहुँचेगा पटना-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, October 20, 2021

आज सासाराम से निकलेगा किसान स्वाभिमान रथ,भभुआ-बक्सर-आरा सहित दर्जनों जिला होते पहुँचेगा पटना-Jansagar News

संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में खेती बचाओ किसान स्वाभिमान रथ आज सासाराम के बाल विकास मैदान से निकाली जा रही है.स्वाभिमान रथ बिहार के कई जिलों से होते हुए पटना के मनेर पहुचेगी.इस बात की जानकारी किसान नेता रमाशंकर सरकार ने दिया है.



Uploading: 236509 of 236509 bytes uploaded.




किसान महासंघ के संस्थापक रामशंकर सरकार ने बताया की फसलों(कृषि उपज) के न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने,MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को क़ानूनी गारंटी दिलाने एवं तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए सम्पूर्ण बिहार में खेती बचाओ किसान स्वाभिमान रथ का भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है.


शिवसागर में दर्जनों प्रत्याशी ने किया नामांकन,दिनभर रहा गहमागहमी

इस रथ के भ्रमण से खेतिहर मजदूरों,असंगठित किसानो और तमाम किसानों को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा.इससे आन्दोलन को मजबूती मिलेगी और सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने हेतु बाध्य होगी.


किसान स्वाभिमान रथ आज दिनांक 21 अक्टूबर को सासाराम से रवाना होगी जो की शाम तीन बजे कैमूर जिला के भभुआ पहुचेगी.अगले दिन 22 अक्टूबर को सुबह नौ बजे रथ चैनपुर-दुर्गावती होते हुए मोहनिया पहुचेगी.


23 अक्टूबर को नुआव के भरखर गांव से रथ पुनः बक्सर जिला के लिए रवाना होगी जबकि अगले दिन 24 अक्टूबर को बक्सर से भोजपुर जिला के लिए रथ निकलेगी.


रथ के भ्रमण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी निचे दिए गये तस्वीर में देखें.


News Desk

Jansagar News





Post Bottom Ad