संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में खेती बचाओ किसान स्वाभिमान रथ आज सासाराम के बाल विकास मैदान से निकाली जा रही है.स्वाभिमान रथ बिहार के कई जिलों से होते हुए पटना के मनेर पहुचेगी.इस बात की जानकारी किसान नेता रमाशंकर सरकार ने दिया है.

किसान महासंघ के संस्थापक रामशंकर सरकार ने बताया की फसलों(कृषि उपज) के न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने,MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को क़ानूनी गारंटी दिलाने एवं तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए सम्पूर्ण बिहार में खेती बचाओ किसान स्वाभिमान रथ का भ्रमण कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है.
शिवसागर में दर्जनों प्रत्याशी ने किया नामांकन,दिनभर रहा गहमागहमी
इस रथ के भ्रमण से खेतिहर मजदूरों,असंगठित किसानो और तमाम किसानों को एकजुट करने का प्रयास किया जाएगा.इससे आन्दोलन को मजबूती मिलेगी और सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने हेतु बाध्य होगी.
किसान स्वाभिमान रथ आज दिनांक 21 अक्टूबर को सासाराम से रवाना होगी जो की शाम तीन बजे कैमूर जिला के भभुआ पहुचेगी.अगले दिन 22 अक्टूबर को सुबह नौ बजे रथ चैनपुर-दुर्गावती होते हुए मोहनिया पहुचेगी.
23 अक्टूबर को नुआव के भरखर गांव से रथ पुनः बक्सर जिला के लिए रवाना होगी जबकि अगले दिन 24 अक्टूबर को बक्सर से भोजपुर जिला के लिए रथ निकलेगी.
रथ के भ्रमण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी निचे दिए गये तस्वीर में देखें.
News Desk
Jansagar News