अबतक इन्होने दाखिल किया नामांकन पत्र
आलमपुर पंचायत: अस्तोरा देवी,कृतिका शाही,सविता देवी और सुशीला देवी ने मुखिया पद के लिए नामांकन किया है.
करूप पंचायत:मुखिया पद के लिए गीता देवी,शारदा कुमारी,मीना देवी और ललिता कुँवर ने नामांकन किया है.
कोनकी पंचायत: मुखिया पद हेतु संतोष कुमार,रमाकांत सिंह,नर्जू राम,सरोज कुमार सिंह,राज कुमार सिंह,कृष्ण प्रताप सिंह,मुस्लिम अंसारी,जुल्फिकार अली और शेषनाथ चौधरी ने किया है नामंकन दाखिल.
सिलारी पंचायत: सरपंच पद के लिए भीम कुमार ने अपना पर्चा दाखिल कर दिया है.मुखिया पद के लिए टुनी देवी ,राजू राम,गीता देवी और सुरेश राम ने नॉमिनेशन कर दिया है.
सोनहर पंचायत: ग्राम कचहरी सोनहर से सरपंच पद के लिए नीलम सिंह और रिंकी देवी ने नॉमिनेशन कर दिया है.वहीँ मुखिया पद के लिए अनीता कुमारी,पिंकी देवी,आभा कुमारी,रीता देवी और आरती देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
पंचायत चुनाव पर हमारा विशेष कार्यक्रम मुखिया जी मैदान में जरुर देखें,देखने के लिए यहाँ क्लीक करें
शिवसागर पंचायत: मुखिया पद के लिए उम्मीदवार सुधा देवी ,रेशमा प्रवीण, रीता देवी,सोनामती देवी और ललिता देवी ने भी नॉमिनेशन कर दिया है.
नाद पंचायत: मुखिया पद हेतु सूर्य बिंद,रामराज सिंह,सुनीता देवी,अमरेन्द्र कुमार सिंह,अंकित कुमार,कमलेश कुमार सिंह और बेचनी देवी ने नामांकन दर्ज किया है. सरपंच पद के लिए संजय सिंह,निरंजन कुमार सिंह और हीरालाल प्रसाद ने किया नामांकन.
कोनार पंचायत: सरपंच पद के लिए गीता देवी और सुनीता सिन्हा ने अपना नामांकन कर दिया है.मुखिया पद के लिए अफसाना प्रवीण,गीता देवी,किरण कुमारी और इन्द्रावती देवी ने किया है नामांकन.
पताढी पंचायत: सरपंच उम्मीदवार बिहारी राम ने भी नॉमिनेशन कर दिया है.मुखिया प्रत्याशी राम उद्देश्वर प्रसाद और बचनु राम ने भी नामांकन किया है.
आज सासाराम से निकलेगा किसान स्वाभिमान रथ,भभुआ-बक्सर-आरा सहित दर्जनों जिला होते पहुँचेगा पटना
रायपुरचोर पंचायत: सरपंच उम्मीदवार दयानाथ पाण्डेय और रविशंकर महतो ने अपना नॉमिनेशन पत्र दाखिल कर दिया है.मुखिया पद हेतु संतोष सिंह,श्वेता शुक्ला,राजीव रंजन और कैलाश बिंद ने पर्चा भरा है.
पडरी पंचायत:मुखिया पद के लिए जयप्रकाश चौरसिया,रंगलाल ठाकुर,ॐ चौरसिया,तौरेज आलम और मोहम्मद मुस्लिम अंसारी ने नोमिनेशन कर दिया है.
मोहम्मदपुर पंचायत: मुखिया पद हेतु मन्तोरा देवी,सीमा देवी,फुल कुमारी,रीता देवी,गुडिया देवी,समिला खातून और मीना देवी ने नामांकन दाखिल कर दिया है.
सिकरौर पंचायत:मुखिया प्रत्याशी सरस्वती देवी और अजय साह ने नामांकन दाखिल किया है.
डुमरी पंचायत: मुखिया पद के लिए जितेन्द्र पासवान और संजय कुमार सिंह ने भी नामांकन किया है.
उल्हो पंचायत: मुखिया प्रत्याशी सुधीर सिंह,श्रवन कुमार बिन्द,राणा प्रताप सिंह और रामाशीष सिंह ने पर्चा भरा है.
News Desk
Jansagar News