फिर एकबार जातीय संघर्ष में झुलस सकता है सोनहर गावँ,एक जाति विशेष ने किया वार्ड सदस्य के घर हमला-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 29, 2021

फिर एकबार जातीय संघर्ष में झुलस सकता है सोनहर गावँ,एक जाति विशेष ने किया वार्ड सदस्य के घर हमला-Jansagar News

फिर एकबार जातीय संघर्ष में झुलस सकता है सोनहर गावँ,एक जाति विशेष ने किया वार्ड सदस्य के घर हमला-Jansagar News 

महीनों पहले शिवसागर थाना क्षेत्र के सोनहर में दो जातियों में हिंसक संघर्ष हुआ था.उस हिंसा पर आज भी विराम नहीं लगा है और उसकी लपटें आज भी धधक रही हैं.
पीड़ित वार्ड सदस्य दीपक चौबे



कल शाम एक जाति विशेष के लोगों ने दूसरे जाति के पूर्व वार्ड सदस्य के घर पर हथियारों समेत हमला कर दिया,जिसमें वार्ड सदस्य को गंभीर चोट आई है.घटना के दौरान आरोपितों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी करते हुए गहने भी छीन लिया है.घटना के बाद गावँ में माहौल तनावपूर्ण है.


पीड़ित वार्ड सदस्य दीपक चौबे ने पुरे मामले की जानकारी देते हुए शिवसागर थाना में मुकदमा दर्ज कराया है.अपने एफआईआर कॉपी में पीड़ित ने कहा है की कल पुलिस द्वारा गावँ के एक आरोपी कुंजन सिंह को कांड संख्या 241/2020 में गिरफ्तार किया गया.इसके बाद गावं में माहौल तनावपूर्ण हो गया.देर शाम जैसे ही मैं अपने घर पहुचां तभी पहले से तैयार बैठे आरोपी के परिजनो ने मेरे घर में घुसकर मारपीट शुरू कर दिया।हमलावरों ने राइफल के बल पर मुझे बहुत मारा और बीचबचाव करने आई घर की महिलाओं को भी लात घूसों से मारकर गहने नोच लिए.हमलावरों ने गाली देते हुए कहा की यहीं ब्राह्मणों का नेता बन रहा है,इसी ने कुंजन को पकड़वाया है.इसको और पिटो।


हमलावरों में बिजेंद्र सिंह,बीरेंद्र सिंह,रामकुमार सिंह,यमुना सिंह,वीर बहादुर सिंह,भगवती सिंह,रवि कुमार सिंह,डिक्की सिंह और चंदन सिंह शामिल थे.सभी गिरफ्तार आरोपी कुंजन सिंह के परिवार के हैं और सोनहर के निवासी हैं.पुलिस पुरे मामले की जांच कर रही है.



विदित हो की इस घटना से सोनहर के ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश है.अगर तुरंत कोई प्रशासनिक पहल नहीं की गई तो कभी भी बड़ी हिंसा हो सकती है.पूर्व में भी ब्रह्मण-राजपूत वर्ग में गोलीबारी हो चुकी है,जिसमें दर्जनों को गोली लगी थी. 

Subscribe Our Youtube Channel 

Post Bottom Ad