आज रोहतास जिले के संझौली प्रखण्ड में शराब पिते हुए चार लोगो को संझौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लीया है.
![]() |
शराब पिते हुए चार लोग गिरफ्तार |
जनसागर न्यूज़ को प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में चल रहे पंचायत चुनाव के मध्य नजर हर जगह शराबबंदी कानून को लागु कराने हेतु हर जगह छापेमारी आए दिन जारी है ,इसी दरम्यान आज संझौली प्रखण्ड में ये अभियान जारी रहा इसी क्रम में पुलिस को सुचना मिला की प्रखण्ड क्षेत्र के चंडी इंग्लिश गाव में लोग खुलेयाम शराब पी रहे है .
![]() |
विज्ञापन |
प्राप्त सुचना के आधार पर संझौली थानाध्यक्ष शम्भू कुमार ने गाव में छापेमारी की और उस गाव से चार लोगो को खुलेआम शराब पिते हुए गिरफ्तार कर लिया .गिरफ्तार किये गये लोगो में अरुण कुमार ,कन्हैया चौधरी ,भोला राम ,व मुन्ना बैठा चांदी इंग्लिश गाव के ही निवासी है .
शराबियो को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है .
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट .