आज रोहतास जिले के सासाराम में पुलिस के द्वारा बोलेरो से ले जा रही शराब की बड़ी खेप को जब्त किया गया है .
![]() |
सासाराम में शराब की एक बड़ा खेप पकड़ाया |
जनसागर न्यूज़ को प्राप्त जानकारी के अनुसार सासाराम थाना के द्वारा बोलेरो में लदी 598 बोतल बियर बरामद की गई है .इस मामले में एक शराब तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है ,जो सासाराम मुफसिल थाना अंतर्गत महादिगंज निवासी सोनू कुमार है .
![]() |
विज्ञापन |
बताया जा रहा है की बिहार में पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए रोज बनारस से आने वाली बिहार नंबर की गाडियों का जांच किया जा रहा है ,उस चीज से बचने एवं पुलिस का ध्यान भटकाने के लिए तस्कर झारखण्ड नंबर की गाड़ी से बियर की खेप सासाराम ला रहे थे .जिसकी सुचना मिलते ही रोहतास जिले के पुलिस कप्तान ने नगर थाना अध्यक्ष कामख्या नारायण सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाकर बुधवार की देर रात शहर के बेडा नहर एवं करगहर मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया .
इसी दरम्यान बेदा नाहर के पास झारखण्ड नंबर की गाड़ी आते देख पुलिस ने उन्हें रुकवाया जिसमे इतनी बड़ी शराब की खेप बरामद हुई .
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।