जानिए कौन है सबसे बेहतर कोरोना वैक्सीन,Covaxin या Covishield-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 8, 2021

जानिए कौन है सबसे बेहतर कोरोना वैक्सीन,Covaxin या Covishield-Jansagar News

Best Covid-19 Vaccine in India 

Which is Better Covaxin or Covishield?

महाप्रलय मचाने वाले इस कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ पूरे भारत वर्ष में covid वैक्सीनेशन का कार्यक्रम अद्यतन जारी है। भारत देश में फिलहाल सभी स्थानीय नागरिकों को कोरोना के दो टीके लगाए जा रहे हैं- कोविशील्ड/Covishield और कोवैक्सीन/Covaxin। 

                                           


हाल ही में हुए कोरोना टीकों को लेकर एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि कोविशील्डकोवैक्सीन के मुकाबले ज्यादा एंटीबॉडी का निर्माण करती है।कुछ दिनों पहले भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर एक स्टडी की गई है जिसमें यह पाया गया है सिरुम इंस्टिट्यूट द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन कोविशील्डकोवैक्सीन के मुकाबले में ज्यादा कारगर है। दोनों वैक्सीन को लेकर यह स्टडी भारत में की गई है। इस स्टडी में देश के डॉक्टर और नर्स शामिल थे। इन सभी लोगों ने दोनों वैक्सीन में से किसी एक वैक्सीन की डोज ली हुई थी। हलाकि डॉक्टर बताते है कि दोनों ही वैक्सीन प्रभावी है लेकिन कोविशील्ड का एंटीबॉडी रेट कोवाक्सिन के मुकाबले में ज्यादा अच्छा है।



हाल में हुए स्टडी में यह बताया गया है कि इस ट्रायल में 552 स्वास्थ्यकर्मी (325 पुरुष, 220 महिला) शामिल थे इनमे से 456 ने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक ली थी और 86 लोगो ने कोवैक्सीन की पहली डोज ली थी। कुछ दिनों बाद सबके शरीर में एंडटीबॉडी का निर्माण हो चुका था, जिसके बाद पाया गया की 79.3 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी का निर्माण हुआ। मौजूदा स्टडी बताती है कि कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों में 86.8 प्रतिशत एंटीबॉडी का निर्माण और कोवैक्सीन लगवाने वालों में 43.8 प्रतिशत एंटीबॉडी का निर्माण हुआ।

यह भी पढ़ें: नितीश से निपटने पटना आ गई हैं पप्पू यादव की शेरनी,बोलीं नितीश जी छिछोरी राजनीती मत कीजिए

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस स्टडी को पूरा करने में कोरोना वायरस वैक्सीन-इनडक्टेड एंटीबॉडी टाइटर द्वारा किया गया (COVAT)है। इस स्टडी में यह  खुलासा हुआ है कि कोविशील्ड का डोज़ लेने के बाद मानव शरीर में अच्छी एंटीबॉडी का निर्माण होता है| दोनों वैक्सीन में से कोवैक्सीन की तुलना में कोविशील्ड का डोज़ लगवाने वालों में अधिक एंटीबॉडी विकसित होती पाई गई है। आपको बता दें कि भारत में हुए इस नई स्टडी के नतीजों के मुताबिक दोनों वैक्सीन कोरोना वायरस पर पूर्ण से प्रभावी हैं। वैसे आप सभी को यह जानकारी है की भारत में तीन कोविड -19 वैक्सीन हैं - भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन, एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित कोविशील्ड और रूस में निर्मित स्पुतनिक वी। हालाकिं फ़िलहाल कोवैक्सीन और कोविशील्ड का निर्माण भारत में ही किया जा रहा है।

जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट 

 

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)


Post Bottom Ad