Best Covid-19 Vaccine in India
Which is Better Covaxin or Covishield?
महाप्रलय मचाने वाले इस कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ पूरे भारत वर्ष में covid वैक्सीनेशन का कार्यक्रम अद्यतन जारी है। भारत देश में फिलहाल सभी स्थानीय नागरिकों को कोरोना के दो टीके लगाए जा रहे हैं- कोविशील्ड/Covishield और कोवैक्सीन/Covaxin।
हाल ही में हुए कोरोना टीकों को लेकर एक रिसर्च में खुलासा हुआ है कि कोविशील्ड, कोवैक्सीन के मुकाबले ज्यादा एंटीबॉडी का निर्माण करती है।कुछ दिनों पहले भारत में कोरोना वैक्सीन को लेकर एक स्टडी की गई है जिसमें यह पाया गया है सिरुम इंस्टिट्यूट द्वारा निर्मित कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड, कोवैक्सीन के मुकाबले में ज्यादा कारगर है। दोनों वैक्सीन को लेकर यह स्टडी भारत में की गई है। इस स्टडी में देश के डॉक्टर और नर्स शामिल थे। इन सभी लोगों ने दोनों वैक्सीन में से किसी एक वैक्सीन की डोज ली हुई थी। हलाकि डॉक्टर बताते है कि दोनों ही वैक्सीन प्रभावी है लेकिन कोविशील्ड का एंटीबॉडी रेट कोवाक्सिन के मुकाबले में ज्यादा अच्छा है।
हाल में हुए स्टडी में यह बताया गया है कि इस ट्रायल में 552 स्वास्थ्यकर्मी (325 पुरुष, 220 महिला) शामिल थे इनमे से 456 ने कोविशील्ड वैक्सीन की पहली खुराक ली थी और 86 लोगो ने कोवैक्सीन की पहली डोज ली थी। कुछ दिनों बाद सबके शरीर में एंडटीबॉडी का निर्माण हो चुका था, जिसके बाद पाया गया की 79.3 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी का निर्माण हुआ। मौजूदा स्टडी बताती है कि कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वालों में 86.8 प्रतिशत एंटीबॉडी का निर्माण और कोवैक्सीन लगवाने वालों में 43.8 प्रतिशत एंटीबॉडी का निर्माण हुआ।
यह भी पढ़ें: नितीश से निपटने पटना आ गई
हैं पप्पू यादव की शेरनी,बोलीं नितीश जी छिछोरी राजनीती मत कीजिए
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना
विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)