बिहार में खत्म हुआ लॉक डाउन ,कुछ पाबंदियां अभी भी जारी-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, June 8, 2021

बिहार में खत्म हुआ लॉक डाउन ,कुछ पाबंदियां अभी भी जारी-Jansagar News

जनसागर न्यूज़ :-बिहार सरकार ने आज एक बड़ा ऐलान किया है ,बिहार में लॉक डाउन को खत्म कर दिया गया है ,लेकिन अभी भी कुछ पाबंदियां लगाई गई है ।लाॅकडाउन को खत्म करने के पक्ष में ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने कहा है कि बिहार में  कोरोना संक्रमण में कमी आई है,जिसको देखते हुए क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप के बैठक में यह फैसला लिया गया है कि कल से बिहार में लॉक डाउन खत्म किया जाता है ,लेकिन कुछ पाबंदियां अभी भी अद्यतन जारी रहेगी ।

फ़ाइल फ़ोटो



लाॅकडाउन को  खत्म करते हुये बिहार सरकार ने फिलहाल नाईट कर्फ्यू का प्रावधान अभी जारी रखा है ,मुख्यमंत्री जी ने यह बताया है कि शाम 7ः00 बजे से सुबह 5ः00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू जारी रहेगा।


यह भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला,नहीं बढ़ेगा मुखिया जी का कार्यकाल,यह समिति चलाएगी पंचायत


बिहार में कल से सभी तरह के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालय खुलेंगे लेकिन कर्मचारियों को अल्टरनेट दिवस में उपस्थित रहना होगा मतलब बिहार सरकार के निर्देशानुसार 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ सरकारी एवं निजी कार्यालय 4ः00 बजे अपराह्न तक खुलेंगे।


क्राइसिस मैनजमेंट ग्रुप के बैठक में  व्यापारियों के लिए भी अच्छी सौगात है। कल से दुकान खुलने की अवधि में भी इजाफा हुआ क्योंकि कल से सभी दुकानें साम 5ः00 बजे अपराह्न तक रोज खुलेंगी ।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव टलने से उम्मीदवारों में मायूसी,अब अफसर देखेंगे पंचायत का काम!



इस बार जो कुछ बचे हुए क्षेत्रों में पाबंदियां लागू है उनमें से एक शिक्षा का क्षेत्र भी है ,बिहार सरकार के आदेशानुसार अभी सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों में आनलाईन शिक्षण कार्य ही किये जा सकेगा। सिर्फ निजी वाहनो को चलने की अनुमति रहेगी।अब कही आने जाने के लिए e-pass की जरूरत नही होगी ।हालांकि आज की बैठक में जो भी फैसला हुआ है वो व्यवस्था फिलहाल अगले एक सप्ताह तक रहेगी। उसके बाद ही आगे के लिए निर्णय लिया जाएगा । सरकार का मानना है कि कोरोना अभी  भी  मौजूद है सभी को भीड़भाड़ से बचने की आवश्यकता है,मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करते रहना है ।



जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट 



(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)


Post Bottom Ad