पिरो :-आज के दौर
में पूरी भारत देश कोरोना की दूसरी लहर से जूझ रही है,कितनो ने अपने परिजनों को
खोया तो कितनो का तो शहर ही छिन गया,लेकिन जबसे वक्किनतिओन शुरू होई है दूसरी लहर भी
लगभग पुरे उत्तर भारत से कम हो गई है| खबर भोजपुर जिले से है जहा पिरो नगर परिषद
क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के इस दौर में आम लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक
करने तथा कोरोना बीमारी से सुरक्षा को लेकर लेकर तमाम सावधानियों की जानकारी को सार्वजनिक करने के उद्देश्य से पिरो नगर परिषद
क्षेत्र में बहुत सरे युवाओ की संगठन लगातार जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रही है ।ऐसा
देखने को मिलने को मिल रहा है की मानवता के इस अभियान में युवाओं के द्वारा व्यक्तिगत तौर
पर भी लोगों को आक्सीमीटर,
दवा, आक्सीजन सिलेंडर, मास्क, सेनिटाइजर सहित दूसरे आवश्यक सामान जरुरतमंदों को उपलब्ध कराने के साथ उन्हें
टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अगर आपने वैक्सीन लगवा लिया
है, तो भूलकर भी ना करें ये गलती
इसी क्रम में पीरो
नगर परिषद् क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 में युवा समाजसेवी मो मेराज खान भी लगातार अपने सहयोगियों के साथ पिछले एक सप्ताह
से जागरूकता फ़ैलाने का काम कर रहे है साथ ही अभियान के साथ साथ लोगों को जरुरी
चिकित्सकीय सामग्री उपलब्ध करा रहे है। मो खान की टीम में शिरकत कर रहे अजहर खान, रमीज खान, मुशर्रफ खान,
छोटू सिंह , साजिद खान,
विनोद गुप्ता
आदि तमाम लोग पिरो नगर परिषद के विभिन्न मुहल्लों घर घर जाकर लोगों का आक्सीजन लेबल नापना, उन्हें नियमित रूप से बार बार हाथ धोने, मास्क का उपयोग करने,बिना काम के अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने तथा सरकार
द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन का निश्चित रूप
से पालन करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। मानवता के इस कार्य को करने,और जागरूकता
फ़ैलाने वाले इस अभियान में युवाओं का उत्साह देखते बन रहा है,पिरो के युवाओ के
द्वारा किया जा रहा उनके इस पुनीत कार्य की चर्चा पुरे शहर में है ,वही पिरो की आम
जनमानस खुलकर इन युवाओ की सराहना कर रहे हैं।
पिरो से जनसागर न्यूज़ के लिए रमीज खान की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना
विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)