ROHTAS NEWS UPDATE
ऐसा
देखा जा रहा है की रोहतास जिले को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने को लिए रोहतास पुलिस
अधीक्षक आशीष भारती लगातार मेहनत कर रहे है ,आये दिन रोहतास एसपी,जिले के विभिन जगहों
पर कार्यवाई करते नजर आते है,चाहे वो दारू को लेकर छापेमारी हो ,अवैध खनन रोकने का
प्रयास हो या जिला की सुरक्षा व्यवस्था का सवाल हो श्री भारती हर मुद्दे पर कार्य
कर रहे है | उसी क्रम में आज से पुलिस
अधीक्षक रोहतास आशीष भारती के नेतृत्व में एक कंबाइंड ऑपरेशन चलाया गया जिसमे रोहतास
पुलिस,जिला प्रशासन, वन विभाग तथा खनन विभाग के अधिकारियो के द्वारा अवैध पत्थर
खनन के विरुद्ध विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है।
आपको
बता दे की रोहतास जिले से सरकार को सिर्फ खनन से अछि रकम टैक्स के रूप में जाती थी
,लेकिन कुछ दिनों जिले में बालू और पहाड़ दोनों को बंद कर दिया गया है|जिसके चलते जिले में खनन माफियाओ के
द्वारा अवैध खनन को बढ़ावा दिया जा रहा है ,पुलिस को चकमा देकर ए दिन जिले से बालू
और गिट्टी दोनों का निकासी चालू है |उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए ही आज एसपी रोहतास के जॉइंट ऑपरेशन में अवैध खनन कर भंडारण किये हुए पत्थर को भारी मात्रा
में जप्त किया गया ।आपको बता दे पहले से ही करवंदिया पहाड़ के किनारे पुलिस अधीक्षक
रोहतास द्वारा 2 पुलिस कैम्प अवैध खनन के रोकथाम हेतु
बनाया गया है ,लेकिन आज एसपी रोहतास ने कहा है की आवश्यकता को देखते हुए एक अन्य जगह
पुलिस कैम्प बनाया जाएगा।
इस
कार्यवाई के तुरंत बाद ही अतिरिक्त सभी संबंधित विभाग को अवैध खनन रोकने हेतु
आवश्यक दिशानिर्देश जरी कर दिया गया है। इस जॉइंट ऑपरेशन में पुलिस अधीक्षक
रोहतास आशीष भारती के साथ जिला वन
पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सासाराम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सासाराम , जिला खनन पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस
पदाधिकारी तथा 150 से ज्यादा पुलिस बल शामिल थी ।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना
विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)