नाली के गंदे पानी में तैर रहे हैं बिहार के सरकारी अस्पताल: आम आदमी पार्टी - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, May 29, 2021

नाली के गंदे पानी में तैर रहे हैं बिहार के सरकारी अस्पताल: आम आदमी पार्टी

Aam Aadmi Party Bihar News

आम आदमी पार्टी बिहार (AAP Bihar) के संयुक्त सचिव ने आज प्रेस बयान जारी करके बिहार सरकार के स्वास्थ्य व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है.पार्टी के संयुक्त सचिव आशुतोष मिश्रा ने कहा है की बिहार का विकास अब नालियों के गंदे पानी में तैरने लगा है.


बिहार में बीते 15 वर्षों से विकास का बाजा बजाया जा रहा है।ब्रांडिंग और झूठे प्रचार के दम सजाई गई कागज़ी विकास की पोल खुल चुकी है।बीते दो दिनों के बरसात में प्रदेश की तमाम अस्पतालें पानी में गोता लगा रही हैं।

पटना के NMCH से लेकर दरभंगा के DMCH तक सब डूब गया है।मरीज़ के वार्डों में नालियों का पानी घुटने भर से ज्यादा भरा हुआ है।इसके बाद न तो कोई डॉक्टर वार्ड में मरीज़ को देखने गया है और न ही कोई अस्पतालकर्मी उनकी सुधि लेने गया है। ऐसे में यह समझना मुश्किल हो गया है कि नीतीश कुमार की विकास को कैसे परिभाषित किया जाए? क्या इसी तैरते हॉस्पिटल को विकास समझा जाए, इस बात को सरकार स्पष्ट करे।


यह भी पढ़ें: नितीश से निपटने पटना आ गई हैं पप्पू यादव की शेरनी,बोलीं नितीश जी छिछोरी राजनीती मत कीजिए

DMCH की तस्वीर 

उक्त बातें आप नेता ने कही है और बिहार सरकार को आईना दिखाया है.उन्होंने ने बताया की 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में नितीश कुमार जी ने दिल्ली के एक चुनावी सभा में कहा था की "आपको विकास देखना है तो बिहार आइये" तो नितीश जी बताएं की क्या यहीं है उनका वो विकास जिसे दिखाने की बात कर रहे थे.

DMCH की तस्वीर 


ऐसे तमाम सवालों से बिहार सरकार के मुख्यमंत्री को आप नेता ने घेरा है.आगे उन्होंने कहा की, कोरोना के दौर में आँकड़े बाजी करके बिहार सरकार भले ही अपनी पीठ थपथपा ले लेकिन अब इन डूबे हुए अस्पतालों को जनता से कैसे छिपाएंगे।दिल्ली सरकार की तर्ज पर बिहार सरकार को हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान देना चाहिए वरना पूरे देश भर में बिहार की इन बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था की विडियो पर लोग मजे लेते रहेंगे और पूरे बिहार वासियों का मजाक उड़ता रहेगा।

यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के छह महीने पूरे,आप ने मनाया काला दिवस



(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)



Post Bottom Ad