सासाराम:दुकान पूजा-पाठ की और बिक रहा था दारू -Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 2, 2021

सासाराम:दुकान पूजा-पाठ की और बिक रहा था दारू -Jansagar News

जिलाप्रशासन और उत्पाद विभाग के साझा आपरेशन में  पोस्टऑफिस चौक से सटे अड्डा रोड में गुप्त सुचना के आधार पर छापेमारी की गई ।सुचना मिला था कि अड्डा रोड के आखिरी में शेर शाह शुरी उच्च विद्यालय के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के निकट उसके पीछे बगल  वाली गली के एक दुकान में शराब बिक्री होती है ,उक्त सूचना पर पुलिस ने वहाँ छपेमरी की और वहाँ से अंग्रेजी शराब बरामद हुई ।




बताया जा रहा है कि हकीकत में यह दुकान पूजा पाठ की सामग्री का है ,जहाँ कर्मकांड के लिए समान मिलता है ।कोई आम आदमी यह सोच भी नही सकता है कि पूजा पाठ की दुकान पर शराब भी बिकती है ,लेकिन यही सचाई है।बताया जा रहा है कि यह खेल यहाँ बहुत पहले से चल रहा था बस किसी को भनक नही थी । दुकानदार के द्वारा धर्म के आड़ में यह घिनौना अपराध न जाने कितने दिनों से चल रहा था,उसका ये कुकृत्य मानवता के नाम पर एक धब्बा है ।


इतना ही दुकान के साथ साथ दुकानदार के घर पर भी छापा मारा गया और वहाँ से भी भारी मात्रा में शराब बरामद हुआ है ,हालांकि विभाग के ये नही साफ नही किया गया है कि इस अभियान में कितना शराब बरामद हुआ है ।


जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार कि रिपोर्ट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)

Post Bottom Ad