INDIAN ROTI BANK NEWS
आज की तारिख में दो जून के नाम पर इंडियन रोटी बैंक के संस्थापक श्री विक्रम पांडे जी के द्वारा देश के 16 राज्यों के 120 जनपदों में 2 जून का रोटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसी क्रम में सासाराम की इंडियन रोटी बैंक कि टीम के द्वारा असहाय,निर्धन, लोगों एवं बच्चों के बीच रोटी, सब्जी, सलाद एवं अचार का वितरण किया गया।
![]() |
भोजन वितरण करते संस्था के सदस्य |
इंडियन बैंक के बिहार प्रदेश कोऑर्डिनेटर श्री सुमित कुमार मिश्रा ने बताया कि लगातार पिछले 3 वर्षों से संस्था के द्वारा जरूरतमंदों के बीच निःशुल्क खाना, राशन एवं अन्य सामग्रीयो का वितरण किया जाता रहा है,कोरोना महामारी में पिछले लॉकडाउन में भी निरंतर सेवा का कार्य किया गया था ,ठीक उसी प्रकार इस बार के लॉकडाउन में भी प्रतिदिन भोजन एवं राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है .जिसके लिए सुमित मिश्रा ने अपने सासाराम की टीम एवं रोहतास जिला कोऑर्डिनेटर अभिषेक जी को उनके कार्यशैली के लिए धन्यवाद प्रेषित किया है.
यह भी पढ़ें: सासाराम के V-mart शोरूम पर एसपी का छापा,लॉकडाउन के उल्लंघन पर हुई कार्यवाही
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इंडियन रोटी बैंक के रोहतास जिला मीडिया प्रभारी पवन कुमार उपाध्याय ने बताया कि आज का उनका कार्यक्रम सासाराम रेलवे स्टेशन परिसर में किया गया,जहाँ सासाराम की टीम के द्वारा जरूरत मंदो की सेवाकी गई उन्हें भोजन उपलब्ध कराया गया,उन्होंने कहा की सेवा करने से एक नई जोश और ऊर्जा का संचार होता है.भावुक होते हुए उन्होंने कहा किसी को दो जुन की रोटी उपलब्ध कर देने से कुछ मिले या न मिले दिल को बहुत सुकून मिलता है।
यह भी पढ़ें: सासाराम में बीते 27 दिनों से मरीज़ों को काढ़ा पिला रही है यह संस्था
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर
देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)