सासाराम के V-mart शोरूम पर एसपी का छापा,लॉकडाउन के उल्लंघन पर हुई कार्यवाही-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, June 2, 2021

सासाराम के V-mart शोरूम पर एसपी का छापा,लॉकडाउन के उल्लंघन पर हुई कार्यवाही-Jansagar News

V-Mart Sasaram News:Showroom Sealed By S.P


आज से लॉक डाउन के चौथे चरण का शुरुआत हुआ है जिसमे कुछ दुकानों को खोलने का छूट भी मिला हुआ है, लेकिन एक दिन के अंतराल पर ।कल ही जिलाधिकारी रोहतास के द्वारा आदेश जारी किया गया था जिसमे दुकानों को तीन श्रेणियों में बांटा गया था, जिसमे कपड़े की दुकानों को TTS यानी दूसरे श्रेणी या यूँ कहे कि tuesday, thursday आर Saturday को खुलने वाले श्रेणी में रखा गया है ।


इसी आदेश को पालन कराने के लिए रोहतास जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक सड़को पर फ्लैगमार्च कर रहे थे। जीटी रोड और धर्मशाला के बाद गश्ती दल पोस्टऑफिस होते हुए गौरक्षिणी पहुँचा।उक्त पुलिस फ्लैग मार्च के दौरान गौरक्षिणी में अचानक SP की नजर V-Mart मॉल पर पड़ी जहाँ बुधवार को ही आधा शटर खोलकर की जा रही थी खरीद बिक्री।



इतना ही नही बिना मास्क के भी मॉल के कर्मचारी अंदर ड्यूटी कर रहे थे , मास्क के लिए फाइन भी काटा गया है।इस मनमानी और जिलाप्रशासन के आदेश की अवहेलना के जुर्म में मॉल को सील कर दिया गया और मोटी रकम का जुर्माना लगाया गया। हालांकि जैसे ही गौरक्षणी में प्रशासन पहुँची और रोहतास पुलिस अधीक्षक को देखते ही जल्दी जल्दी सभी दुकानें का शटर गिरने लगा ।

यह भी पढ़ें: सासाराम में बीते 27 दिनों से मरीज़ों को काढ़ा पिला रही है यह संस्था



नियमों के उल्लंघन के खिलाफ हो रही है कानूनी कार्यवाही: S P

इस कार्यवाई के मामले में पुलिस अधिक्षक रोहतास का कहना है की बिहार सरकार के द्वारा जो भी नियम लागू किया गया है उसको पालन कराने के लिए जिलाप्रशासन कटिबद्ध है ।उन्होंने कहा कि जिले की पुलिस रोज चेक करेगी अगर कोई भी नियमों का उलंघन करते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ शख्त से शख्त कानूनी कार्यवाही होगी। आज उसी क्रम में कार्यवाही की शुरूआत V-Mart से हुई।





रोहतास SP के देख रेख में पोस्ट ऑफिस चौक पर हुआ वाहनों की जाँच पड़ताल
जाँच का यह सिलसिला यूँ ही नही थमा ,खुद S.P पोस्ट ऑफिस चौक पर वहाँ से गुजरने वाले वाहनों की जाँच किया ,आने जाने वालों से उनकी गाड़ियों का कागज चेक किया गया। इसी क्रम में हेलमेट और मास्क का भी जाँच किया गया । जाँच के दौरान दर्जनों गाड़ियों का चालान भी स्वयं एसपी रोहतास के द्वारा काटा गया । 


जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट



(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)

Post Bottom Ad