कोरोना महामारी के इस दौर में पूरा भारत दूसरे वेव से गुजर रहा है ,और इस महामारी में सबलोग अपने शुभचिंतकों का खबर सोशल मीडिया के माध्यम से ले रहे है।इसी बिच आज आम आदमी पार्टी की बिहार प्रदेश इकाई के द्वारा इस कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे बिहार के सभी जिला कार्यकारिणी के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ज़ूम मीटिंग का आयोजन किया गया था ,जिसमे सभी लोगो ने एक दूसरे का हाल चाल जाना ,इस आयोजन के मुख्य अतिथि आम आदमी पार्टी,बिहार ( चिकत्सा प्रकोष्ट) के प्रदेश अध्यक्ष पंकज गुप्ता जी थे ,जिन्होंने अपना चिकित्सीय धर्म निभाते हुए सभी के साथ इस माहामारी से बचाओ हेतु स्वास्थ्य संबंधी अनेकों विचार प्रकट किए।उन्होंने बताया कि हम कैसे खुद को और अपने परिवार को स्वस्थ्य रख सकते है।डॉ गुप्ता ने वैक्सीन को लेकर कहा कि हम सभी को वैक्सीन जरूर लेना चाहिए ।
इस सिलसिला को बढ़ाते हुए सभी जिलों के नेताओ ने उनके द्वारा की जा रही जनहितकारी कार्यो को भी सबके समक्ष रखा ,उसी क्रम में बक्सर जिला कार्यकारिणी के सक्रिय सदस्य रंजीत सरकार ने इस मीटिंग में कहा कि जिले में आम आदमी पार्टी के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ताकि गांव में कोरोना वैक्सीन के खिलाफ कोई अफवाह न फैले। वही पार्टी के वालंटियर के द्वार वैक्सीन को लेकर भी जागरूकता फैलाई जा रही है जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन लग सके ।बक्सर जिलाध्यक्ष मनोज यादव ने कहा कि पार्टी अपने स्तर से इस मुहिम को और तेज करेगी ।।