अभी अभी बिहार सरकार की शिक्षा से जुड़ी खबर आ रही है कि 10 मई से कक्षा 9 और 10 के लिए समय सुबह 10 से 11 बजे तक क्लास होगा, और कक्षा 11 और 12 के लिए समय 11 बजे से 12 बजे तक क्लास होगा। माता-पिता और शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि छात्र प्रसारण देख रहे है या नही !
बिहार की मौजूदा नितीश सरकार ने डीडी बिहार चैनल पर सुबह 9 बजे से 12 बजे तक छात्रों के लिए क्लासेज की घोषणा किया है। 9 से 12तक कि कक्षाएं 10 मई, 2021 से प्रसारित कि जाएंगी ।बिहार राज्य की मौजूदा नितीश सरकार ने दूरदर्शन पर कक्षाएं प्रसारित करने का फैसला इसलिए लिया है, ताकि हर छात्र सुविधा का लाभ उठा सके।
बताया जा रहा है की प्रत्येक कक्षा 16 से 17 मिनट के लिए प्रसारित होगी,एक घंटे के प्रसारण में ऐसी तीन कक्षाएं चलेंगी। पाठ्यक्रमों के साथ-साथ , छात्रों को कोरोना महामारी के दौरान स्वस्थ रहने का मूल मंत्र भी दिया जाएगा। हालांकि चैनल पर प्रसारित होने के चलते सवाल पूछने का कोई विकल्प नहीं होगा, डीडी बिहार पर कक्षाओ का प्रसारण उन तमाम छात्रों के लिए राहत की बात हैं जिनके पास इंटरनेट की सुविधा मौजूद नही है।
राज्य सरकार ने बिहार के 8 हजार हाई स्कूलों में पढ़ने वाले लगभग 36 लाख छात्रों को लाभान्वित करने के लिए यह पहल की है। राज्य की बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने पिछले साल की तरह इस साल भी 'मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय' कार्यक्रम तैयार किया है। जिसमे यूनिसेफ तकनीकी सहयोग करेगा ।
Edited by:-ब्रजेश कुमार