अभी अभी खबर आ रही है कि कोविशील्ड टीके की पचास लाख खुराक का इस्तेमाल अब भारत में होगा , कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के देखते हुए देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए कोविशील्ड उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया है।आपको बता दें कि इन खुराकों को सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा ब्रिटेन में निर्यात किया जाना था। यह जानकारी भारत सरकार के आधिकारिक सूत्रों ने दी।
भारत की केंद्र सरकार का फैसला इन खुराकों को 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित करने का ऐसे समय में आया है जब पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के डायरेक्टर (सरकार एवं नियामक मामलों) प्रकाश कुमार सिंह ने हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को पत्र लिखकर ब्रिटेन निर्यात के लिए अनुमति मांगी थी।सीरम इंस्टीट्यूट के द्वारा 23 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से कोविशील्ड वैक्सीन की 50 लाख खुराक की आपूर्ति ब्रिटेन को करने की इजाजत मांगी थी।
18-44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण के लिए होगा इस्तेमाल:-
केंद्र सरकार के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार ,‘कोविशील्ड टीके की 50 लाख डोज़ का भंडारण अब 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए उपलब्ध है।’ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को कंपनी से संपर्क साधने और खरीदारी को तुरंत शुरू करने के लिए आदेश दिया है ।
Edited by:-ब्रजेश कुमार