नगर निगम सासाराम में दवा का छिडकाव
नगर निगम सासाराम द्वारा बढ़ते मच्छरों के प्रकोप से नगर वासियों को राहत दिलाने के लिए फोगिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है.इस कोरोना काल में शहर में मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है.जिसको ध्यान में रखकर इस मुहीम की शुरुआत की गई है.
बीते दो दिनों से अलग अलग वार्ड में नगर निगम के फोगिंग मशीन द्वारा दवा का छिडकाव किया जा रहा है.आज वार्ड नंबर 12 के अलग अलग मुहल्लों और गलियों में दावा का छिडकाव किया गया है.प्राप्त सुचना के अनुसार साकेत नगर,पोस्टल कालोनी,प्रभाकर रोड इत्यादि कालोनियों में नगर निगम के फोगिंग मशीन द्वारा छिडकाव किया गया.
यह
भी पढ़ें: Covid-19 Rohtas Updates: बीते
24 घंटे में 02 मरे और 151 हुए ठीक, 72 नए मरीज भी मिले
अक्सर गर्मी के मौसम में मच्छरों का तांडव बढ़ जाता है.इनके काटने से डेंगू,मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारी होती है.ऐसे में नगर वासियों को इस अभियान से थोड़ी राहत जरुर मिल रही है.जानकारों का मानना है की फोगिंग से मच्छर मरते नहीं हैं बल्कि थोड़ी देर के लिए भाग जाते हैं.बहरहाल जो भी हो इसबार नगर निगम प्रशासन की सक्रियता दिख रही है.