भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा हुई स्पेशल जनरल मीटिंग(एसजीएम) में बचे हुएआईपीएल 2021 के मैचों को इसी वर्ष सितम्बर-अक्टूबर महीनें के बीच यूएई में कराने के फैसले पर लगभग मुहर लगा दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि बीसीसीआई ने यह अहम फैसला इसलिए भी लिया है, क्योंकि सितम्बर-अक्टूबर में भारत में आमतौर पर बरसात का मौसम रहता है जो मौसम क्रिकेट के लिये खराब होता है। हालांकि बायो बबल में कई खिलाड़ियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद त्वरित करवाई करते हुए बोर्ड ने 4 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के चल रहे 14वें सीजन को देर से ही सही लेकिन कोरोना महामारी का हवाला देते हुए अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित कर दिया था।
क्रिकेट खिलाड़ियों को कोरोना के चलते रद्द या स्थगित हुए कई टूर्नामेंट्स के बाद मुआवजा दिया जाना था। इसको लेकर मीटिंग में मौजूद कई एसोसिएशन में से किसी एक ने इस मुद्दे को चर्चा में लाना चाहा, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह कहते हुए उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया कि यह आज के एजेंडे का हिस्सा नहीं है।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)