आखिर कब होगा बचा हुआ IPL का टूर्नामेंट, जानिए कब और कहा होगा-JansagarNews - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, May 31, 2021

आखिर कब होगा बचा हुआ IPL का टूर्नामेंट, जानिए कब और कहा होगा-JansagarNews

भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा हुई स्पेशल जनरल मीटिंग(एसजीएम) में बचे हुएआईपीएल 2021 के मैचों को इसी वर्ष सितम्बर-अक्टूबर महीनें के बीच यूएई में कराने के फैसले पर लगभग मुहर लगा दी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया है कि बीसीसीआई ने यह अहम फैसला इसलिए भी लिया है, क्योंकि सितम्बर-अक्टूबर में भारत में आमतौर पर बरसात का मौसम रहता है जो मौसम क्रिकेट के लिये खराब होता है। हालांकि बायो बबल में कई खिलाड़ियों के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद त्वरित करवाई करते हुए बोर्ड ने 4 मई को इंडियन प्रीमियर लीग के चल रहे 14वें सीजन को देर से ही सही लेकिन कोरोना महामारी का हवाला देते हुए अनिश्चितकाल समय के लिए स्थगित कर दिया था।



सम्पन्न हुए इस मीटिंग से पहले हालांकि बोर्ड ने यह संकेत पहले ही दे दिया था कि गल्फ देशों के यूएई में ही आईपीएल 2021 के बचे हुए बाकी के 31 मैच खेले जा सकते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने पूर्व में ही कहा था कि 2021 IPL टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए मैचों को 3 हफ्ते में ही खत्म कराया जाएगा, जैसे कि उस मे 10 डबल हेडर मुकाबले भी शामिल हैं। बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि, मौजूदा हालात में बचे हुए IPL 'लीग के शुरू होने की तारीख स्टेकहोल्डर को सिंतबर के मध्य से यानी 18 से 20 सितंबर की तारीख बताई गई है। विशेषज्ञों के अनुसार 18 सितंबर का दिन शनिवार है, वहीं 19 सितंबर रविवार है। अमूमन, भारतीय क्रिकेट बोर्ड लीग को इन्हीं तारीख से शुरू करने में दिलचस्पी दिखा रहा है । ठीक उसी फॉरमेट में फाइनल 9 या 10 अक्टूबर को हो समापन हो सकता है।'


क्रिकेट खिलाड़ियों को कोरोना के चलते रद्द या स्थगित हुए कई टूर्नामेंट्स के बाद मुआवजा दिया जाना था। इसको लेकर मीटिंग में मौजूद कई एसोसिएशन में से किसी एक ने इस मुद्दे को चर्चा में लाना चाहा, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने यह कहते हुए उनके प्रस्ताव को ठुकरा दिया कि यह आज के एजेंडे का हिस्सा नहीं है।

जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)

Post Bottom Ad