पुरे बिहार में आज से अठारह वर्ष से ऊपर के युवाओं को कोविड टीका लगना प्रारम्भ हो गया है.बिहार के हर जिले में पहले से रजिस्टर युवा टीका केंद्र पर पहुच कर उत्साह से कोविड का वैक्सीन ले रहे हैं.रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम के सदर अस्पताल में आज सुबह से ही टीका लेने वालों की भीड़ देखि गई है.लोग निर्धारित समय पर पहुँच कर अपने बारी का इन्तेजार करते हुए दिखाई दे रहे थे.
कोचस-करगहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी Vaccination शुरू
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC/CHC) कोचस और करगहर में भी पूर्व से निबंधित युवाओं ने कोविड का वैक्सीन लिया.विदित हो की जिन लोगों ने भारत सरकार के वेबसाइट पर पहले से रजिस्ट्रेशन कराया है और टीका लेने के लिए 09 मई का तारीख चयन किया था.उन्ही लोगों को आज टीका दिया जा रहा है.
विधायक के पहल पर गावं में भी कैंप लगाकर दिया जा रहा है टीका
करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्र के प्रयास से करगहर विधानसभा के अलग अलग गांव में भी कैंप लगाकर लोगों को कोविड का वैक्सीन दिया जा रहा है.कैंप के माध्यम से एकसाथ लगभग सैकड़ों लोग वैक्सीन ले पा रहे हैं.इस कैंप में सिर्फ 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को ही वैक्सीन दिया जा रहा है.कल कल्यानपुर पंचायत में वैक्सीन कैंप लगाया गया था,जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण से हिफाजत के लिए वैक्सीन का पहला डोज लिया.
करगहर विधायक ने बताया की विधानसभा क्षेत्र में चल रहे वैक्सीन अभियान पर मेरी नजर बनी हुई है.मैं स्वयं निगरानी कर रहा हूँ.मेरा लक्ष्य है की कोरोना संक्रमण के दायरे में कम से कम लोग आएं.
![]() |
(करगहर विधायक की फाइल फोटो) |
टीका के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
कोविड वैक्सीन लेने के लिए सरकार ने online निबंधन प्रक्रिया की शुरुआत की है. भारत सरकार के वेबसाइट https://www.cowin.gov.in/home पर विजिट कर अपने जिला का चयन करें. जिला चयन करने के साथ ही जिला के सभी टीका केंद्र की जानकारी सामने आएगी,उसमें से अपने नजदीकी केंद्र के नाम के आगे तारीख अनुसार टीका लेने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करें.बुकिंग के साथ ही आपके मोबाइल पर एक सन्देश प्राप्त होगा.उस सन्देश के अनुसार अपने टीका केंद्र पर पहुच कर वैक्सीन ले सकते हैं.
फिलहाल अध्यतन जानकारी के अनुसार 12 मई तक वैक्सीन लेने का कोटा भर गया है.अतः उसके बाद का अपॉइंटमेंट आप ले सकते हैं.