Covid Updates of Rohtas-Sasaram
प्रतिदिन की तरह जिला प्रशासन रोहतास ने आज भी बीते 24 घंटों का कोरोना रिपोर्ट (Covid Update of Rohtas) पेश कर दिया है.आज के रिपोर्ट के अनुसार अब रोहतास में संक्रमितों (Active Case in Rohtas) की कुल संख्या मात्र 405 रह गई है.
आज के आंकडें के मुताबिक 70 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं,अब उनका संक्रमण खत्म हो गया है.वहीँ दूसरी तरफ एक संक्रमित मरीज का आज निधन भी हो गया है.आज की तारीख में कुल 4149 संदिग्ध लोगों का आज सैंपल जाँच के लिए एकत्रित किया गया है.बीते 24 घंटों में मात्र 21 नए संक्रमित मरीज सामने आएं हैं.
यह भी पढ़ें: बिहार के बैंको में लेन देन
का बदल गया है समय,अब 31 मई तक रहेगा यहीं टाइम
बीते दस दिनों से लगातार संक्रमित मरीजों के मृत्यु में कमी आ रही है और टेस्टिंग सैंपल कलेक्शन में बढ़ोतरी देखि जा रही है.आइये जानते हैं बीते दस दिनों के मृतकों का रिपोर्ट.
Date Total Death
14 May 2021 07
15 May 2021 08
16 May 2021 02
17 May 2021 02
18 May 2021 05
19 May 2021 03
20 May 2021 02
21 May 2021 00
22 May 2021 01
23 May 2021 01
23 May 2021 01
बीते दस दिनों से लगातार मृतकों की संख्या में कमी आ रही है.यह रोहतास के लोगों के लिए राहत भरी ख़बर है.वहीँ दूसरी तरफ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है.इस तरह से अब एक्टिव मरीजों की संख्या महज 405 बच गई है.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं:
8538971345)