भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के तहत बाँटा गया राशन और मास्क-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 30, 2021

भाजपा द्वारा सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के तहत बाँटा गया राशन और मास्क-Jansagar News

BJYM News

भाजपा के सात साल पुरे होने पर "सेवा ही संगठन है" कार्यक्रम का आयोजन करगहर मंडल में पार्टी नेताओं द्वारा किया गया.इस कार्यक्रम के तहत करगहर मंडल के सिरिसियाँ गांव के महादलित बस्ती में कोरोना सुरक्षा हेतु आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया गया है.

सामग्री वितरण करते युवा मोर्चा के नेता 


प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" को सुनने के बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं ने सिरिसियाँ के महादलित बस्ती में जाकर लोगों को राशन के पैकेट,मास्क और Sainitizer एवं साबुन का वितरण किया.भाजयुमो नेताओं ने उक्त बस्ती में लोगों को नरेंद्र मोदी सरकार के सात वर्षों के सफलतम कार्यकाल के उपलब्धियों को बताया.

यह भी पढ़ें: नितीश से निपटने पटना आ गई हैं पप्पू यादव की शेरनी,बोलीं नितीश जी छिछोरी राजनीती मत कीजिए



उक्त कार्यक्रम में भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विक्की राय भी शामिल हुए और उन्होंने लोगों को बताया की भाजयुमो द्वारा 30 मई से लेकर 02 जून तक बिहार के प्रत्येक जिलों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा.युवा मोर्चा सेवा में विश्वास रखती है और मोदी सरकार जनता के साथ मजबूती से खड़ी है.


करगहर मंडल के उपाध्यक्ष अनूप पाण्डेय और मंडल महामंत्री अनूप सिन्हा ने कहा की इस वैश्विक महामारी में युवा मोर्चा बिहार के लोगों के साथ खड़ा रहा है तथा जरुरतमन्दो को हर संभव मदद करने का प्रयास किया है.इस सेवा ही संगठन है कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता-लघु उद्योग प्रकोष्ठ सह खैरा पंचायत के मुखिया निरंजन चौरसिया एवं करण कुमार सहित दर्जनों पार्टी के नेता उपस्थित थे.


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं: 8538971345)


Post Bottom Ad