Rohtas Covid Update: 21 May 2021(Friday)
आज के Rohtas Covid Update के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है.यह राहत भरी ख़बर है.वहीँ दूसरी तरफ नए संक्रमित मरीजों के मिलने का आंकड़ा भी दिनों दिन निचले स्तर पर आने लगा है.बीते 24 घंटो में सिर्फ 24 नए मरीज सामने आये हैं.
रोहतास जिला प्रशासन द्वारा जारी Covid Update (कोरोना अपडेट) में 116 मरीज आज स्वस्थ हो चुके हैं.इन लोगों ने कोरोना को हरा दिया है.अब रोहतास जिला में कुल सक्रिय मरीजों (Active covid Case in Rohtas ) की संख्या 568 रह गई है,जो अगले 5-7 दिनों में लगभग सैकड़ा के करीब आ सकता है.
यह भी पढ़ें: सफल हुआ करगहर विधायक का
प्रयास,सदर अस्पताल का दो वेंटीलेटर अब लोगों
की सेवा में
इधर दूसरी तरफ जाँच का रेट बीते कुछ दिनों से बढा हुआ है.बीते 3-4 दिनों से लगातार बड़ी संख्या में सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे जा रहे हैं.बीते 24 घंटो में कुल 3833 सैंपल जाँच के लिए एकत्रित किए गये हैं.अगर यहीं रफ़्तार बनी रही तो रोहतास जिला जल्द ही कोरोना को हराकर एक मिशाल पेश करेगा.
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.हमारे वेबसाइट पर अपना विज्ञापन या खबर देने के लिए हमें संपर्क कर सकते हैं:
8538971345)