कोरोना महामारी के बिच, बिहार में हड़ताल पर गए 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मी-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, May 12, 2021

कोरोना महामारी के बिच, बिहार में हड़ताल पर गए 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मी-Jansagar News

बिहार में हड़ताल पर गए 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मी(Contractual Health Workers Strike in Bihar)

बढ़ते कोरोना महामारी के बिच बिहार के लिए एक और चिंताजनक खबर आ गई है.राज्य में कुल 27000 संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने आज से खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.ऐसे संकट के समय में हड़ताल से राज्य सरकार समेत तमाम जिलों के प्रशासन भी सकते में आ गये हैं.


बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ द्वारा जारी सुचना के अनुसार उनकी नौ सूत्री मांगे हैं,जिनको लेकर यह हड़ताल किया गया है.स्वास्थ्यकर्मियों की मांगे हैं की उन्हें भी कोरोना काल में अन्य कर्मियों की तरह पारिवारिक पेंशन और अन्य लाभ दिया जाए,समस्त संविदा कर्मियों की वेतन पुनरीक्षण कर मानदेय में बढ़ोतरी किया जाए,कोरोना काल में काम करने पर 50 लाख का बिमा,सभी कर्मियों की दुर्घटना और हेल्थ इन्सुरेंस किया जाए इत्यादि कुल नौ मांगे हैं.



संविदा कर्मियों की मांग है की उनका भी EPF और EL निर्धारित किया जाए.NHM के अंतर्गत कार्यरत सभी संविदा कर्मियों का उनके पद के अनुसार सेवा शर्त निर्धारण किया जाए.

इसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इस संभावित समस्या से निपटने के लिए आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया है.

रोहतास के संविदा कर्मी भी हड़ताल में शामिल 

इस हड़ताल के समर्थन में बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ,जिला इकाई रोहतास के अध्यक्ष द्वारा भी जिला पदाधिकारी रोहतास के साथ साथ सिविल सर्जन को पत्र के माध्यम से हड़ताल की सुचना दे दी गई है.उक्त सुचना पत्र में कहा गया है की सभी संविदा कर्मी आज दिनांक 12 मई से होम आइसोलेशन में जा रहे हैं.जारी सुचना पत्र के साथ मांग पत्र भी कॉपी भी भेजी गई है.



Post Bottom Ad