बिहार में हड़ताल पर गए 27000 संविदा स्वास्थ्यकर्मी(Contractual Health Workers Strike in Bihar)
बढ़ते कोरोना महामारी के बिच बिहार के लिए एक और चिंताजनक खबर आ गई है.राज्य में कुल 27000 संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों ने आज से खुद को होम आइसोलेट कर लिया है.ऐसे संकट के समय में हड़ताल से राज्य सरकार समेत तमाम जिलों के प्रशासन भी सकते में आ गये हैं.
इसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को पत्र लिखकर इस संभावित समस्या से निपटने के लिए आवश्यक कार्यवाई करने का निर्देश दिया है.
इस हड़ताल के समर्थन में बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ,जिला इकाई रोहतास के अध्यक्ष द्वारा भी जिला पदाधिकारी रोहतास के साथ साथ सिविल सर्जन को पत्र के माध्यम से हड़ताल की सुचना दे दी गई है.उक्त सुचना पत्र में कहा गया है की सभी संविदा कर्मी आज दिनांक 12 मई से होम आइसोलेशन में जा रहे हैं.जारी सुचना पत्र के साथ मांग पत्र भी कॉपी भी भेजी गई है.