बिहार में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की सारी तैयारी के बावजूद अब समय पर चुनाव होना संभव नहीं लग रहा है ।राज्य चुनाव आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर विचार करने के लिए 21अप्रैल को 15 दिनों का समय तय किया था। उम्मीद यह जताई जा रही थी कि इस अवधि में कोरोना महामारी के संक्रमण का कहर कम होगा, लेकिन अब तक 10दिन बीत गए इसके बाद भी करोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नही ले रही है। इस परिस्थिति में अब यह माना जा रहा है कि अगले 6 दिनों में चुनाव कराने की घोषणा शायद ही हो पाए ।
एक बात और है कि जून के पहले सप्ताह में मानसून का प्रवेश बिहार में हो जाएगा तब उस परिस्थिति में बरसात के मौसम में नॉर्थ बिहार और पूर्वी बिहार में हालात ऐसे नहीं होते हैं कि चुनाव सम्पन्न कराया जा सके।बिहार में त्रिस्तरीय पंचायती संस्थाओं के जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त होने ही वाला है।ऐसे में अगर समय पर चुनाव नहीं कराया गया तो नई व्यवस्था के लिए अध्यादेश भी लाया जा सकता है।यह भी कहा जा सकता है कि संभव है कि समय पर पंचायती चुनाव नहीं होने पर सरकारी अधिकारियों को चुनाव सम्पन्न होने तक पंचायतों की योजनाओं के क्रियान्वयन का दायित्व दिया जा सकता है।
Edited by :-ब्रजेश कुमार