करगहर विधानसभा के करगहर प्रखण्ड अंतर्गत शिवन गाँव मे गेहूँ ढुलाई करते वक्त गेहूँ लदा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गढ़े में गिर गया ,जहाँ मौके पर ही चालक किशन चौधरी उम्र 35वर्ष की मृत्यु हो गई।साथ ही में ट्रैक्टर पर बैठे एक अन्य व्यक्ति विंध्याचल चौधरी उम्र 45वर्ष की भी मृत्यु मौकाए वारदात पर हो गई । खबर मिलते ही घटना स्थल पर करगहर विधायक संतोष कुमार मिश्र ने सबसे पहले पहुँच कर मृतकों के परिजनों को मदद पहुँचाया साथ मे आगे भी प्रशानिक काम मे मदद करने का आश्वासन दिया । विधायक ने तुरंत फ़ोन करके थाना को भी मौके पर बुलाया तथा आगे की कार्यवाही के लिए अग्रेसित किया ।
रिपोर्ट :- ब्रजेश कुमार