भोजपुर जिला के पीरो बाजार में अभी अभी भीषण आग लगने की खबर आ रही है ,शुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पिरो बाजार का सब्जी मंडी ,मुर्गा मंडी ओर मछली मंडी जल कर राख हो गया है । इस आगलगी में करोड़ों का माल जल कर खाक हो गया है ,हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नही चल पाया है । मौके पर पहुँची पुलिस की टीम और स्थानीय लोग आग को बुझाने में लगे हुए है , दमकल की गाड़ियां भी जल्द ही पहुँचने वाली थी ।अब देखना ये होगा कि कब तक आग को काबू किया जाएगा,और उस वजह से कितने का नुकसान होता है ,क्योंकि आग लपटों से पूरा पिरो दहल गया है ।
प्रशासन अपनी ओर से पूरी मसक्कत कर रही है आग पर काबू पाने के लिए, चारो तरफ भय का माहौल बना हुआ है ,आग से मारने की अभी तक कोई खबर नही है ।पिरो बाजार रोहतास और भोजपुर दोनो जिलों के बिच में उपस्थित है जहाँ दोनो जिले से लोग खरीददारी करने के लिए आये दिन आते जाते रहते है ।