बिहार सरकार का सख्त एक्शन: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 300+ लाभार्थियों को नोटिस, 50 के खिलाफ केस दर्ज - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, May 1, 2025

बिहार सरकार का सख्त एक्शन: मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 300+ लाभार्थियों को नोटिस, 50 के खिलाफ केस दर्ज

पटना : बिहार सरकार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना (CM Entrepreneur Scheme) के तहत ऋण न चुकाने वाले उद्यमियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। उद्योग विभाग ने 300 से अधिक लाभार्थियों को नोटिस जारी किया है, जबकि 50 से ज्यादा के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। 






मुख्य बिंदु:

✔ 17.94 करोड़ रुपये की बकाया राशि वसूलनी
✔ 2018-19 से लेकर अब तक के डिफॉल्टरों पर शिकंजा
✔ 12% ब्याज के साथ वसूली, PDR एक्ट के तहत कार्रवाई
✔ घर-घर जाकर वसूली अभियान चलाने की तैयारी


ये भी पढें : "बिहार में मध्याह्न भोजन योजना का नया नियम: अब प्रधानाध्यापक नहीं, अन्य शिक्षक लेंगे जिम्मेदारी। 13 मई से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट, जानें पूरी डिटेल्स।"



क्या है मुख्यमंत्री उद्यमी योजना?

  • लाभ: ब्याज मुक्त ऋण + 50% अनुदान (अधिकतम 10 लाख रुपये तक)

  • किश्तें: 7 साल में 84 किस्तों में चुकाना अनिवार्य

  • उद्योग: आईटी सेंटर, गारमेंट्स, चमड़ा, फर्नीचर आदि


क्यों हुई कार्रवाई?

  • 400+ उद्यमियों ने एक भी किस्त नहीं भरी

  • कई ने ऋण राशि का गलत उपयोग किया

  • सरकारी पैसा डूबने का खतरा

स्नेहा, महाप्रबंधक (उद्योग विभाग, वैशाली):
"हमारा लक्ष्य सही उद्यमियों को लाभ पहुंचाना है। जो नियम तोड़ेंगे, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।"


अगले कदम:

  1. जिला स्तर पर मॉनिटरिंग कमिटी गठित

  2. बकायेदारों की सूची तैयार की जा रही है

  3. सबसे पुराने डिफॉल्टरों पर पहले कार्रवाई 


By- Brajesh Kumar Gaurav

Post Bottom Ad