क्या किसी हादसे की प्रतीक्षा कर रही है सासाराम नगर निगम ? कभी भी जा सकती है जान !- Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 23, 2023

क्या किसी हादसे की प्रतीक्षा कर रही है सासाराम नगर निगम ? कभी भी जा सकती है जान !- Jansagar News

क्या किसी हादसे की प्रतीक्षा कर रही है Sasaram Nagar Nigam ? कभी भी जा सकती है बच्चों की जान ! 

sasaram nagar nigam


Sasaram: अक्सर सरकारी तंत्र और प्रशासनिक अमला की नींद तभी खुलती है जब कोई अनहोनी अथवा घटना घटित हो जाती है. शायद उसी अनहोनी का इंतेजार नगर निगम सासाराम भी कर रहा है.  


नगर निगम के वार्ड नम्बर 28 क्षेत्र के साकेत नगर मुख्य मार्ग पर ड्रेनेज का मूंह बीते दो महीने से खुला हुआ है.इस बड़े नाले की गहरे लगभग दस फीट और चौड़ाई भी करीब दस फीट तक है. जगह जगह पर गैस निकलने हेतु जगह छोड़ा गया है,जिसपर लोहे का जालीनुमा ग्रील लगा हुआ था. 



साकेत नगर के सती माता मंदिर से लेकर गैस एजेंसी फज़लगंज तक सड़क के निचे ही ड्रेनेज है,या यु कहें तो ड्रेनेज पर ही रोड है.जिसपर प्रतिदिन लाखों लोग चलते हैं.

खुला हुआ नाला 



साकेत नगर में डी.एन सिंह के घर के सामने ही नाले का ग्रिल टुटा हुआ है.जिससे किसी के गिरने का खतरा बना रहता है.नाला के ऊपर करीब दो फीट चौड़ा और आठ फीट लम्बा जगह खुला है,जिससे कोई भी बच्चा या बड़ा आदमी भी नाले में गिर सकता है.नाले में गिरने के बाद बचना मुश्किल है.क्यूंकि उसमें लगभग चार फीट तक दलदल और बदबू से किसी की भी जान चली जाएगी.



कई बाइक सवार हर रोज गिरकर घायल होते हैं लेकिन इसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.अगर यहाँ कोई दुर्घटना हुई तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा ? 



नगर निगम के दर्जनों कर्मचारी इसी रस्ते से होकर हर रोज जाते हैं लेकिन इस पर ध्यान किसी का नही गया. इस खतरनाक स्थल से महज 20 कदम की दुरी पर रोहतास सिविल सर्जन का आवास भी है,इसी रोड पर शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेन्द्र पाण्डेय का आवास भी है. सुबह सुबह रौज़ा पार्क में टहलने के लिए पोस्टल कॉलोनी,बैंक कॉलोनी,गंगा कॉलोनी के लोग भी इसी रोड से गुजरते हैं.

-जनसागर न्यूज डेस्क 


Post Bottom Ad