Bihar Heat Wave News Today | All Academics Activities Shutdown in Patna | Jansagar News |
File Photo |
Patna: बीते एक सप्ताह से प्रचंड तापमान में जलते हुये बिहार का अब धैर्य भी टूटने लगा है. पटना-कैमूर-अरवल-रोहतास-भोजपुर समेत करीब एक दर्जन जिलों में स्थिति बहुत ही भयावह है. मौसम विभाग द्वारा सुबह दस बजे से लेकर शाम तीन बजे तक घरों से नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है. अस्पतालों में बच्चों और बूढों की संख्या भी बढ़ रही है.
आज राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. पटना डीएम द्वारा आज राजधानी के सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है. उक्त आदेश अगले 24 जून तक प्रभावी होगा. कक्षा 12 वीं तक के सभी प्राइवेट-सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. इसके साथ साथ आंगनवाड़ी केंद्र और प्री स्कूल भी शामिल हैं.
पटना मौसम विभाग द्वारा जारी आंकडें के अनुसार बीते दस वर्षों में सबसे अधिक तापमान कल 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.इधर गया और भागलपुर में भी सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है.
बिहार में लगातार 13 दिनों से हीटवेव का असर है.17 से 25 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं चल रही है.जिसका लोगों पर 45 किलोमीटर प्रति घंटा के रफ्तार से असर दिख रहा है. ये स्थिति 18 जून तक रहने के आसार है. हीटवेव और लू से रोहतास के करहगर, गया, जमुई और बांका में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई जबकि कई इलाजरत हैं.
मानसून की इंट्री के पांच दिन बाद भी 19 जिलों में हीटवेव का असर है. इस दौरान तापमान 42 से 44 डिग्री के करीब रिकार्ड किया गया.जबकि रात में तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच है. शुक्रवार को पटना समेत 14 जिलों में सीवियर हीटवेव का असर रहा है. अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पास रहा. 19 से राहत की संभावना है। 32 जिलों में मध्य दर्जे की बारिश होगी जिसके बाद तापमान में में गिरावट होगी.
-रत्नेश रमण पाठक